जयपुर. वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना के संकट से निपटने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे है. इस संकट की घड़ी में कई लोग है, जो इन हालातों सेवा करने के भाव से आगे आ रहे है. जयपुर की एक ऐसी ही महिला है, जो दिन में अपनी ड्यूटी करती है और सुबह-शाम जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाती है. इस महिला का नाम विनीता शेखावत है, जो एक नर्सिंगकर्मी है.
दरअसल, विनीता रोजाना 400 भोजन के पैकेट वैशाली नगर के करी हॉउस से उठाती है और जरूरतमंदों में उसका वितरण करती है. क्योंकि, वो किसी को भूखा सोने नहीं देना चाहती है. इस चलते विनीता 200 पैकेट ड्यूटी से जाने से पहले और 200 पैकेट ड्यूटी से आने के बाद पैक करवाती है, जिसे वो कलाकार कॉलोनी और माली कॉलोनी के उन जरूरतमंदों तक पहुंचाती है जिनके सामने लॉकडाउन के चलते पेट भरने का संकट खड़ा हो गया है.
पढ़ें- बीजेपी नेताओं को मोरल वैल्यूज समझने की आवश्यकता: रफीक खान
विनीता बताती है कि वो एक नर्सिंग कमर्चारी है, मरीज की सेवा करना उनका पहला धर्म है. इसके साथ ही इस संकट के समय उन लोगों की मदद करना भी जरूरी है जिनके सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है. बता दें कि करी हॉउस में रोजाना जरूरतमंदों के लिए नि:शुल्क खाना बनाया जाता है, यहां लॉकडाउन के दूसरे दिन से ही लोगों के लिए खाने के पैकेट तैयार किए जाते है.
इसके साथ ही खाने के पैकेट बांटते समय सोशल डिस्टेंसिंग का भी खासा ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने इसके लिए दो स्थानीय लोगों को इसकी जिम्मदारी दी हुई है. हर रोज विनीता कॉलोनी में एक व्यक्ति तक ये पैकेट्स पहुंचा देती है, जिससे कि वो जरूरतमंदों में इसका वितरण कर सके. इस बीच ये महिला नर्सिंगकर्मी कच्ची बस्तियों में मास्क और सैनिटाइजर भी उपलब्ध करा रही है ताकि वो सुरक्षित रहे सके.
दरअसल, विनीता शेखावत जयपुर के जनाना अस्पताल में सेकेण्ड ग्रेड नर्सिंग स्टाफ के रूप कार्यरत है. वे सुबह वहां 11 से 7 बजे तक ड्यूटी करती है, लेकिन हर रोज गरीबों में खाना पहुंचाने के बाद ही वो घर जाती है.
पढ़ें- पहली बार रमजान में सूनी रहेंगी मस्जिदें, धर्मगुरुओं ने की घरों में नमाज अदा करने की अपील
लॉकडाउन के साथ जरूरतमंद के लिए नि:शुल्क भोजन उपलब्ध करा रहे शेर सिंह बताते है कि विनीता लॉकडाउन शुरू होने के साथ ही उनके इस करी हॉउस से हर दिन 200 से अधिक खाने के पैकेट्स तैयार की जाती है. इसमें रोजाना हजार से अधिक लोगों के लिए खाना बनाया जा जाता है. इसके साथ ही यह जनता के सहयोग से चलाई जाती है, इसलिए इसमें जिसकी जितनी मर्जी होती है, वो उतना सहयोग करता है.