ETV Bharat / city

चालान का नया रिकार्ड! ट्रक मालिक का कटा 2 लाख 500 रुपए का चालान - cut challan

दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने रोहिणी इलाके में 2 लाख 500 रुपये का चालान काटा है. अभी 5 दिन पहले ही रोहिणी सर्किल में राजस्थान नंबर के एक ट्रक का 1 लाख 41हजार 700 रुपये का चालान काटा गया था.

Delhi traffic police cut challan, Rs 2 lakh in delhi, challan Rs 2 lakh delhi , new motor vehicle act cut, 0 challan Delhi traffic police
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 2:59 PM IST

नई दिल्ली/ जयपुर. राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में 2 लाख 500 रुपये का चालान काटकर ट्रैफिक चालान का एक नया रिकॉर्ड बना दिया गया है. अभी 5 दिन पहले ही रोहिणी सर्किल में राजस्थान नंबर के एक ट्रक का ₹1,41700 रुपये का चालान काटा गया था. जिसको 9 तारीख को ही ट्रक मालिक ने रोहिणी कोर्ट में भर दिया था.

बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन मैटेरियल का था ट्रक में सामान
अब उस रिकॉर्ड को तोड़कर ₹2,00500 का चालान काटा गया है. जिसको रोहिणी कोर्ट में भर दिया गया. दरसल हरियाणा नंबर की एक ट्रक जो की बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन मैटेरियल का सामान लिए हुए राजधानी दिल्ली की सड़कों पर चल रही थी.

यह भी पढ़ेंः आसाराम की जमानत याचिका पर 23 सितंबर को होगी बहस

उसको चेकिंग के लिए रोका गया. पूछताछ करने पर ड्राइवर के पास ना तो लाइसेंस मिला न ही रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और न ही फिटनेस. यहां तक की परमिट और इंश्योरेंस के साथ-साथ पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी नहीं था.

कागज के नाम पर ड्राइवर के पास था कुछ नहीं

कागज के नाम पर ड्राइवर कुछ भी अपने साथ लेकर नहीं चल रहा था. उसके ऊपर से खुले में बिल्डिंग मैटीरियल रखा हुआ था. जिसका ₹20,000 का चालान अलग से कटा. साथ ही साथ ड्राइवर ने सीट बेल्ट भी नहीं बांधी हुई थी. कुल मिला कर इस सबका चलान 2,00500 का बनाया गया.

नई दिल्ली/ जयपुर. राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में 2 लाख 500 रुपये का चालान काटकर ट्रैफिक चालान का एक नया रिकॉर्ड बना दिया गया है. अभी 5 दिन पहले ही रोहिणी सर्किल में राजस्थान नंबर के एक ट्रक का ₹1,41700 रुपये का चालान काटा गया था. जिसको 9 तारीख को ही ट्रक मालिक ने रोहिणी कोर्ट में भर दिया था.

बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन मैटेरियल का था ट्रक में सामान
अब उस रिकॉर्ड को तोड़कर ₹2,00500 का चालान काटा गया है. जिसको रोहिणी कोर्ट में भर दिया गया. दरसल हरियाणा नंबर की एक ट्रक जो की बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन मैटेरियल का सामान लिए हुए राजधानी दिल्ली की सड़कों पर चल रही थी.

यह भी पढ़ेंः आसाराम की जमानत याचिका पर 23 सितंबर को होगी बहस

उसको चेकिंग के लिए रोका गया. पूछताछ करने पर ड्राइवर के पास ना तो लाइसेंस मिला न ही रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और न ही फिटनेस. यहां तक की परमिट और इंश्योरेंस के साथ-साथ पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी नहीं था.

कागज के नाम पर ड्राइवर के पास था कुछ नहीं

कागज के नाम पर ड्राइवर कुछ भी अपने साथ लेकर नहीं चल रहा था. उसके ऊपर से खुले में बिल्डिंग मैटीरियल रखा हुआ था. जिसका ₹20,000 का चालान अलग से कटा. साथ ही साथ ड्राइवर ने सीट बेल्ट भी नहीं बांधी हुई थी. कुल मिला कर इस सबका चलान 2,00500 का बनाया गया.

Intro:दिल्ली में ही टूटा पुराना रिकॉर्ड 5 दिन पहले हुआ था रोहिणी में राजस्थान ट्रक का 141700 का चालान का टूटा रिकॉर्ड काल रात को हुआ 2लाख 5 सौ का चालान रोहिणी कोर्ट में पूजा अग्रवाल की कोर्ट में हुआ चालान ड्राइवर का नाम राम किशन है...हरियाणा नंबर की ट्रक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करती हुई राजधानी दिल्ली की सड़कों पर चलाई जा रही थी चेकिंग करने पर काटा गया ₹200500 का चालान...
Body:राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में दो लाख ₹500 का चालान काटकर ट्रैफिक चालान का एक नया रिकॉर्ड बना दिया गया है इससे पहले 5 दिन पूर्व रोहिणी सर्किल में ही राजस्थान नंबर की एक ट्रक का ₹141700 का चालान काटा गया था जिसको 9 तारीख को ट्रक मालिक ने रोहिणी कोर्ट में भरा था और अब उस रिकॉर्ड को तोड़कर ₹205000 का चालान काटा गया जिसको रोहिणी कोर्ट में भर दिया गया है दरसल हरियाणा नंबर की एक ट्रक जो की बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन मैटेरियल का सामान लिए हुए राजधानी दिल्ली की सड़कों पर चलाई जा रही थी उसको चेकिंग के लिए रोका गया पूछताछ करने पर ड्राइवर के पास ना तो लाइसेंस मिला ना ही रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट ना ही फिटनेस और यहां तक कि परमिट और इंश्योरेंस के साथ साथ पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी नहीं था यानी कागज के नाम पर ड्राइवर कुछ भी अपने साथ लेकर नहीं चल रहा था उसके ऊपर से खुले में बिल्डिंग मैटीरियल रखा हुआ था जिसका ₹20000 का चालान अलग से कटा और साथ ही साथ ड्राइवर में सीट बेल्ट भी नहीं बांधी थी इन सभी नियमों को तोड़ते हुए एक ट्रक दिल्ली की सड़कों पर चल रही थी और कुल मिला कर इस सबका चलान दो लाख ₹500 का बनाया गया रोहिणी कोर्ट में ट्रक मालिक द्वारा दिया गया Conclusion: लगातार चालान काटने का सिलसिला जारी है बावजूद इसके लोग जागरूक नहीं हुआ है और अपने दस्तावेजों को दुरुस्त करके सड़कों पर गाड़ियां नहीं चला रहे हैं.. ऐसे में जरूरत है कि सड़कों पर चलने से पहले अब हर कोई अपनी गाड़ी और खुद के दस्तावेज दुरुस्त कर लें जिससे चेकिंग के समय भारी-भरकम चालान से बचा जा सके
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.