नई दिल्ली: साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के वसन्त कुंज थाने की पुलिस टीम ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो देश भर में 16 एटीएम ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. ये ठग अपने गांव में " रॉबिन हुड" के नाम से मशहूर है. और तो और ये शख्स आर्मी में 18 साल नौकरी भी कर चुका है, लेकिन बाद में इसे वहां से डिसमिस कर दिया गया था.
ऐसे करता था ठगी
एडिशनल डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने इसके पास से अलग-अलग बैंक के 32 एटीएम और 30 हजार रुपये भी बरामद किये हैं. यह एटीएम से पैसे निकालने आए लोगों की मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड की अदला बदली कर लेता था.
महिपालपुर का है पीड़ित
नीरज कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वे अपने दोस्त अभिषेक के साथ महिपालपुर में एक बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गया था. तब टेक्निकल इशू के चलते उसका ट्रांजेक्शन डिक्लाइन हो गया था. जिस पर उसके पीछे खड़ा एक शख्स पैसे निकालने में उसकी मदद करने लगा. जिसके कुछ देर बाद ही वो शख्स वहां से चला गया.
लेकिन नीरज के फोन पर उसके बैंक अककॉउंट से 30 हज़ार के ट्रांसेक्शन का मैसेज आया. जिसके बाद उसने तुरंत अपना एटीएम चेक किया और उसे पता लगा कि ये एटीएम उसका नहीं है.
यह भी पढ़ें : गहलोत के मंत्री का सेवाभाव, रामदेवरा जातरूओं के जख्मी पैरों पर मरहम-पट्टी करते दिखे बीडी कल्ला
शिकायत करने पर पुलिस ने लिया एक्शन
नीरज ने तुरंत इस बात की खबर पुलिस को दी. जिसके बाद वहां के हेड कांस्टेबल राजेश के साथ खुद नीरज ने भी आरोपी को खोजना शुरू कर दिया. और कुछ देर की खोजबीन के बाद आरोपी को पकड़ा भी गया. हेड कांस्टेबल राजेश ने उसकी तलाशी ली, जिसमें उन्होंने आरोपी के पास से 30 हजार कैश और 32 एटीएम बरामद किए.
राजस्थान का रहने वाला था आरोपी
एसीपी रमेश कक्कड़ और एसएचओ वसन्त कुंज नार्थ ऋतुराज की टीम ने जब पूछताछ की तो आरोपी ने अपना नाम राजेंद्र सिंह मीणा बताया. वो राजस्थान का रहने वाला है. साथ ही उसने पुलिस को बताया की वह पहले इंडियन आर्मी में था, जिसे चोरी और अन्य अपराधिक मामलों के चलते आर्मी से निकाल दिया गया. वह जिस गांव का रहने वाला है, वहां उसे लोग रोबिन हूड के नाम से बुलाते हैं. बता दें कि आरोपी देशभर में16 वारदातों को अंजाम दे चुका है