जयपुर. उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बुधवार को प्रदेश में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के स्तर पर कराए गए कार्यों की समीक्षा बैठक ली. बता दें कि सचिन ने इस बैठक में विशेष रूप से भारतमाला परियोजना के अंतर्गत बनने जा रहे प्रोजेक्ट पर महत्वपूर्ण निर्देश दिए.
बता दें कि उप मुख्यमंत्री ने 85 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनने जा रहे ग्रीन फील्ड कॉरिडोर दिल्ली-मुंबई और 40 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनने जा रहे अमृतसर-जामनगर के राजस्थान राज्य से गुजरने वाले एलाइनमेंट पर परियोजना कार्य की वर्तमान स्थिति, अवार्ड की स्थिति और वंचित भूमि अधिग्रहण की स्थिति को समझा. और निर्देश दिए कि परियोजनाओं को निर्धारित समय अवधि 3 वर्ष में और राजस्थान से गुजरने वाले 10 हजार करोड़ रूपये की लागत से दिल्ली-दौसा कॉरिडोर का कार्य 2 साल में पूर्ण किया जाए, ताकि आम जनता को इस समस्या से जल्द निजात मिल सके.
समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जयपुर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 की वर्तमान स्थिति के समयबद्ध रूप से सुधार के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिसमें आमजन को इस मार्ग पर लंबे समय से हो रही परेशानियों को दूर किया जा सके. इस संबंध में भाराराप्रा के अधिकारियों ने सचिन पायलट को आश्वस्त किया कि इस सड़क के बचे हुए कार्यों को आगामी सप्ताह में भाराराप्रा अपने हाथ में ले लेगा.
सचिन पायलट के अधिकारियों को राज्य सरकार से पूर्ण सहयोग दिलाने जाने के लिए आश्वस्त किया. उन्होंने दिशा निर्देश दिए कि राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित चल रही समस्त योजनाओं को उच्च गुणवत्ता के साथ और समय पर पूर्ण करें. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ , अतिरिक्त मुख्य सचिव , भाराराप्रा की ओर से मुख्य प्रबंधक और मुख्य महाप्रबंधक भारतमाला परियोजना मुख्यालय नई दिल्ली सहित सम्बन्धित कर्मचारी और अधिकारी शामिल हुए.