जयपुर. दिल्ली की सदर बाजार थाना पुलिस राजस्थान के कैबिनेट मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी के रेप केस मामले में जयपुर में डेरे डाले हुए है. सोमवार को जयपुर में दिल्ली पुलिस ने घटना से जुड़ी होटलों में भी जांच पड़ताल (Delhi Police in Jaipur in Rohit Joshi rape case) की.
दिल्ली के सदर बाजार थाने में जयपुर की टीम ने रोहित जोशी के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज करवाया था. रोहित जोशी को गिरफ्तार करने के लिए रविवार को दिल्ली पुलिस की टीम जयपुर पहुंची थी. सोमवार को दिल्ली पुलिस की टीम सवाई मानसिंह अस्पताल भी पहुंची थी. रोहित जोशी की मां सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. रोहित की तलाश में दिल्ली पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची थी. रोहित के खिलाफ दर्ज रेप केस की जांच दिल्ली की सदर थाना पुलिस कर रही है.
दिल्ली पुलिस की टीम रविवार सुबह महेश जोशी के निजी आवास पर पहुंची थी. जहां उन्हें रोहित जोशी नहीं मिला. इसके बाद जब पुलिस जोशी के सिविल लाइन स्थित सरकारी बंगले पर गई तो वहां भी उन्हें रोहित नहीं मिला. मंत्री के आवास पर नोटिस भी चस्पा कर दिया गया था. जिसमें उसे 18 मई को पूछताछ के लिए तलब किए जाने की बात लिखी है. नोटिस के मुताबिक बलात्कार और ब्लैकमेलिंग के आरोपी रोहित को 18 मई को दोपहर 1 बजे दिल्ली पूछताछ के लिए पेश होना है. बताया जा रहा है कि रोहित अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर अंडरग्राउंड हो गया. जिसकी तलाश में दिल्ली पुलिस की टीम जयपुर में डेरा डाले बैठी है.
पढ़ें: राजस्थान के मंत्री महेश जोशी के घर दिल्ली पुलिस ने मारा छापा, बेटे रोहित जोशी पर है रेप का आरोप
क्या है मामला: राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी के खिलाफ गत 8 मई को जयपुर की 24 वर्षीय युवती ने दिल्ली के सदर बाजार थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था. इस मामले पर दिल्ली पुलिस ने पहले जीरो नंबर एफआईआर की. उसके बाद मामले को जांच के लिए राजस्थान के सवाई माधोपुर महिला थाने भिजवा दिया. इस पर पीड़िता ने राजस्थान पुलिस पर कई तरह के आरोप लगाए. साथ ही निष्पक्ष जांच नहीं किए जाने का भी अंदेशा जताया. जिसके बाद महिला की बातों को मद्देनजर रखते हुए मामले को दिल्ली के सदर थाना में ही दर्ज करवाया गया. वहीं पीड़िता की शिकायत पर रोहित के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 328, 312, 366, 377, 506 और 509 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया.