जयपुर. बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक रिलीज होने के साथ ही सुर्खियों में है. मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है. दरअसल, बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्रों के समर्थन में उतरने के बाद जहां कुछ लोग छपाक फिल्म का विरोध कर रहे थे तो वहीं कांग्रेस इस फिल्म के समर्थन में उतर आई है.
मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान में भी फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग उठी. महिला बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चिट्ठी लिखकर छपाक फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की. इसके बाद देर शाम इस फिल्म को टैक्स फ्री करने के आदेश जारी कर दिए गए.
पढ़ें- राजस्थान में भी टैक्स फ्री हो सकती है फिल्म 'छपाक', मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिए संकेत
बता दें कि इससे पहले एसिड अटैक पीड़िता पर बनी फिल्म छपाक को मध्य प्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया था. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसके बारे में ऐलान किया था कि यह फिल्म एसिड अटैक सरवाइवर पर बनी फिल्म है, जो 10 जनवरी को देशभर के सिनेमा हॉल में रिलीज हुई है.