जयपुर. हाल ही में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सचिन पायलट के नाम का जिक्र करते हुए मध्य प्रदेश में हुए सियासी उठापटक का उदाहरण दिया था. शेखावत का यही बयान चर्चा में है और खुद मुख्यमंत्री ने सीकर में एक कार्यक्रम के दौरान शेखावत के इसी बयान पर तीखा प्रहार भी किया है. इसके बाद भी रविवार को मीडिया से रूबरू हुए कांग्रेस सांसद और वर्किंग कमेटी सदस्य दीपेंद्र हुड्डा इससे जुड़े मीडिया के सवालों से बचते नजर आए.
पायलट मामले में बोलने के इनकार किया
रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सांसद दीपेंद्र हुड्डा से गजेंद्र सिंह शेखावत के बयान और उसमें सचिन पायलट के नाम के जिक्र को लेकर सवाल पूछा गया तो हुड्डा ने यह कहते हुए कुछ कहने से इनकार (hudda no answer on pilot matter) कर दिया कि यदि वह इस मामले में कुछ भी बोलते हैं तो कल मीडिया वही छापेगा. अग्निपथ वाला मामला तो हमारा कुछ चलेगा ही नहीं. मैं आपको ऐसा मौका क्यों दूं और इस बारे में क्यों बोलूं क्योंकि हमारा विरोध अग्निपथ योजना को लेकर है और इसी सिलसिले में हमने प्रेस वार्ता की है.
महाराष्ट्र में बीजेपी को खाना पड़ेगी मुंह की और दिया राजस्थान का उदाहरण
इस दौरान जब दीपेंद्र हुड्डा से महाराष्ट्र में चल रहे सियासी उठापटक को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भाजपा अपने मंसूबे (Deepender Hudda on Maharashtra political situation) में कामयाब नहीं होगी और बीजेपी को वहां भी मुंह की खानी पड़ेगी और राजस्थान इसका ताजा उदहारण है. हुड्डा ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि महाराष्ट्र के अंदर हमारा गठबंधन चट्टान की तरह बना रहेगा और सरकार मजबूती के साथ बनी रहेगी.
गौरतलब है कि 20 जून को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने चौमूं में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि मध्यप्रदेश में विधायकों ने अच्छा निर्णय लिया लेकिन राजस्थान में थोड़ी सी चूक हो गई. इस दौरान शेखावत ने सचिन पायलट का भी जिक्र किया जो सियासी गलियारों में बड़ा मुद्दा बन गया है. हाल ही में सीकर में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने भी शेखावत के इसी बयान पर तीखा कटाक्ष किया था लेकिन प्रदेश कांग्रेस के नेता इस मसले पर बोलने से बच रहे हैं.