जयपुर.अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme Dispute) को चल रहे सियासी विरोध के बीच भाजपा पर लगातार कांग्रेस हमला कर रही है. कांग्रेस सोमवार को पूरे देश भर में विधानसभा स्तर पर योजना के विरोध में धरना-प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस का आरोप (deependar hudda and dotasra target pm modi) है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात तो करते हैं लेकिन काम की बात नहीं करते. अग्नीपथ योजना को लेकर रविवार को पत्रकारों से मुखातिब पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने मीडिया के समक्ष योजना की कई खामियां गिनाईं और सरकार से यह योजना वापस लेने की मांग भी दोहराई.
पीएम मोदी मन की बात करते हैं लेकिन युवाओं के साथ धोखा किया -डोटासरा
रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सोमवार को कांग्रेस सभी जिलों में अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी. डोटासरा ने कहा कि यह योजना सेना की सुरक्षा और नौजवानों के हित के खिलाफ है. डोटासरा ने यह भी आरोप लगाया कि अब उनके हाथ एक चिट्ठी लगी है जिसमें 2019 में जो सेना में भर्ती की गई थी उसे भी अग्निपथ योजना में शामिल करने की बात कही गई है जो नौजवानों के साथ सरासर धोखा है.
योजना वापस लेकर देश से माफी मांगे रक्षा मंत्री और सरकार
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने भी अग्निपथ योजना की खामियां गिनाईं और उसे नौजवानों और देश की सुरक्षा और हिन्दुस्तान की फौज के खिलाफ बताया. हुड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिना चर्चा में लाए इस योजना को लागू किया. उनके अनुसार न तो योजना को लेकर संसद में कोई बात हुई और न ही डिफेंस की स्टैंडिंग कमेटी में इस पर कोई चर्चा हुई. ऐसे में प्रधानमंत्री अपना अहंकार त्याग दें और मन की बात के साथ ही देश के नौजवानों की बात भी सुने. हुड्डा ने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार को कृषि कानून के मामले में पीछे हटना पड़ा अब अग्निपथ के मामले में भी रक्षा मंत्री और सरकार को देश की जनता से माफी मांगनी पड़ेगी.
योजना को लेकर गिनाई यह खामियां, कहा- केंद्र सरकार नकलची बंदर...
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अग्निपथ योजना को लेकर कई खामियां भी गिनाईं. उन्होंने कहा कि योजना में 6 महीने की ट्रेनिंग होगी और 6 माह की छुट्टी भी होगी और भर्ती जवान 2 साल अपने भविष्य को लेकर परेशान रहेगा. हुड्डा ने कहा कि केंद्र के कृषि कानून भी मोदी सरकार अमेरिका की तर्ज पर ले आई जबकि अमेरिका और भारत की परिस्थितियों में काफी अंतर है. ऐसे में आखिरकार मोदी सरकार को केंद्रीय कृषि कानून वापस लेने पड़े. अब इजराइल की तर्ज पर भारत ने अग्निपथ योजना शुरू की है लेकिन दोनों ही देशों की परिस्थितियां बिल्कुल अलग है.
हुड्डा ने कहा कि अग्निपथ योजना में ट्रेनिंग के नाम पर महज 6 महीने का समय दिया जाता है. ऐसे में भारत की सेना में जवानों की ट्रेनिंग में काफी खामियां रहेंगी. हुड्डा ने कहा केंद्र की मोदी सरकार को नकलची बंदर बनने की बजाए इस योजना को वापस लेना चाहिए ताकि देश की सुरक्षा के साथ किसी प्रकार का समझौता न हो. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि देश की सुरक्षा को लेकर कोई राजनीति नहीं होना चाहिए बल्कि राष्ट्र नीति होना चाहिए और उसके लिए इस प्रकार का निर्णय सामूहिक रूप से ही होना चाहिए.
भर्तियों पर पड़ेगा असर, अभी दो लाख से ज्यादा फौज में पद है रिक्त
कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि देश की फौज में अभी 2 लाख से अधिक पद खाली चल रहे हैं और वर्तमान में जो अग्नीपथ योजना शुरू की गई है यदि वह 15 साल तक चली तो देश की फौज की संख्या 14 लाख से घटकर महज 6 लाख ही रह जाएगी. वहीं इस योजना के तहत होने वाली भर्तियों में भी राजस्थान और हरियाणा सहित अन्य राज्यों में हर साल होने वाली सेना की भर्ती से कम जवान सेना में जा पाएंगे.
योजना में पंजीयन के लिए कांग्रेस नहीं करती मना लेकिन लोकतांत्रिक तरीके से नौजवान करें विरोध
एक सवाल के जवाब में प्रेस वार्ता में दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा इस योजना में नौजवानों को पंजीकरण के लिए कांग्रेस मना नहीं करती क्योंकि निर्णय वह अपने विवेक पर लें. हुड्डा ने कहा कि योजना का विरोध कर रहे नौजवानों से अपील जरूर की जा रही है कि वे लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात सरकार के समक्ष रखें और सरकार भी लोकतांत्रिक तरीके से ही युवाओं की बात सुनकर अपना निर्णय वापस ले.