जयपुर. राजस्थान में धीरे-धीरे कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. बीते दिन यानी शनिवार को प्रदेश से सिर्फ संक्रमण के 4 नए मामले ही देखने को मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस भी लगातार कम हो रहे हैं. राजधानी जयपुर को छोड़ दें तो प्रदेश के अधिकतर जिले (Corona Active Cases in Rajasthan) लगभग कोरोना मुक्त हो चुके हैं, जहां एक्टिव केस का एक भी मामला नहीं है. आंकड़ों के मुताबिक राज्य के 24 ऐसे जिले हैं जहां अब कोरोना का एक भी एक्टिव केस मौजूद नहीं है. इसके अलावा प्रदेश के आंकड़ों की बात करें तो एक्टिव केस की संख्या 100 से नीचे पहुंच चुकी है और इसके साथ ही प्रदेश में रिकवरी रेट 99 फीसदी से अधिक पहुंच चुकी है.
राजस्थान में कोविड-19 की स्थिति :
प्रदेश में लगातार कम हो रहे कोरोना के मामले
प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या भी लगातार हो रही कम
मौजूदा समय में प्रदेश में स्थित 79 एक्टिव केस ही कोरोना के मौजूद
24 जिलों में बीते दिन नहीं मिला कोई भी संक्रमण का मामला
हालांकि, राजधानी जयपुर में अभी भी 44 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद
प्रदेश की रिकवरी रेट भी बढ़ रही लगातार
प्रदेश की रिकवरी रेट 99 फीसदी से अधिक पहुंची
बीते कुछ समय से कोरोना से नहीं हुई है प्रदेश में कोई मौत
पाबंदिया हटाई गईं : प्रदेश में कोरोना के घटते मामलों के बाद सरकार की ओर से जो पाबंदियां लगाई गई थीं, उसे अब हटा लिया गया है. हालांकि, अभी भी मास्क और 2 गज दूरी रखने की अपील सरकार की ओर से की जा रही है. इसके अलावा अधिकतर अस्पतालों से मेडिकल स्टाफ को भी रिलीज कर दिया गया है. आरयूएचएस अस्पताल की बात करें तो सिर्फ 12 मरीज अस्पताल में कोरोना संक्रमित भर्ती हैं. हालांकि, देश के गुजरात और महाराष्ट्र राज्य में कोरोना के नए वेरिएंट XE का एक-एक मामला देखने को मिला है. विशेषज्ञों ने दावा किया है कि (XE Cases in Rajasthan) नया वेरिएंट घातक नहीं है, क्योंकि देश कोरोना की तीन लहरों से गुजर चुका है. ऐसे में लोगों में हर्ड इम्यूनिटी डिवेलप हो चुकी है और इसके अलावा बड़ी संख्या में लोगों को वैक्सीन भी लगाई जा चुकी है.