ETV Bharat / city

राजस्थान के न्यूनतम तापमान में गिरावट... आगामी 48 घंटों में और गिरेगा न्यूनतम तापमान - rajasthan latest hindi news

प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. जहां शनिवार रात भी प्रदेश के न्यूनतम तापमान में एक से 2 डिग्री तक की गिरावट भी देखने को मिली है. मौसम विभाग की मानें तो आगामी 48 घंटे पहाड़ी इलाकों में चल रही सर्द हवाओं के चलते 25 जनवरी से एक बात पर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है.

राजस्थान के न्यूनतम तापमान में गिरावट, Decline in minimum temperature of Rajasthan
राजस्थान के न्यूनतम तापमान में गिरावट
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 1:16 PM IST

जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. जहां रविवार रात भी प्रदेश के न्यूनतम तापमान में एक से 2 डिग्री तक की गिरावट भी देखने को मिली है. मौसम विभाग की मानें तो मैदानी इलाकों में सर्द हवाएं चलने की वजह से प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही विभाग का मानना है, कि 25 जनवरी से एक बार फिर प्रदेश के अंतर्गत कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना भी है.

राजस्थान के न्यूनतम तापमान में गिरावट

बहरहाल आज सुबह से ही राजधानी जयपुर के अंतर्गत सूर्यदेव की किरणों के चलते आमजन को हल्की सर्दी से राहत भी मिली है, लेकिन रात को चल रही शीतलहर के चलते प्रदेश में ठिठुरन भी बढ़ जाती है और रात के तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाती है. मौसम विभाग की मानें तो आगामी 48 घंटे पहाड़ी इलाकों में चल रही सर्द हवाओं के चलते 25 जनवरी से एक बात पर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है.

इस दौरान कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान में करीब 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट होने की संभावना भी मौसम विभाग की ओर से लगाई गई है. वहीं विभाग की माने तो लगातार सर्द हवा चलने से कई इलाकों में पारा जमाव बिंदु के आसपास भी दर्ज किया जा सकता है. प्रदेश में शनिवार रात के तापमान की बात की जाए तो ज्यादातर शहरों में बीती रात का तापमान 10 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया है.

न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो न्यूनतम तापमान माउंट आबू में जीरो डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही सर्वाधिक तापमान कोटा में 12.7 डिग्री दर्ज किया गया है. जयपुर के तापमान की बात की जाए तो 2 डिग्री की गिरावट के साथ जयपुर का तापमान 9.7 डिग्री दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में फिलहाल न्यूनतम तापमान औसत के आसपास बना हुआ है और दिन का तापमान औसत से 2 डिग्री के ऊपर तक दर्ज किया जा रहा है. विभाग का मानना है, कि आगामी 2 दिनों के अंतर्गत प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा. हालांकि इस सिस्टम की वजह से बारिश होने की संभावना नहीं है और मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो 25, 26, 27 जनवरी को प्रदेश के शेखावाटी इलाकों में कहीं-कहीं पर न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है.

पढ़ें- बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम में सामाजिक संगठनों ने गहलोत सरकार को दिए सुझाव

प्रदेश में रात के तापमान में उतार चढ़ाव का दौर

करीब एक दर्जन जिलों में 1 से 2 डिग्री गिरा रात का तापमान

  • अजमेर 9.3 डिग्री
  • भीलवाड़ा 6.0 डिग्री
  • वनस्थली 7.8 डिग्री
  • जयपुर 9.7 डिग्री
  • पिलानी 6.9 डिग्री
  • सीकर 7.0 डिग्री
  • जैसलमेर 8.0 डिग्री
  • जोधपुर 8.3 डिग्री
  • माउंट आबू 0.0 डिग्री
  • बीकानेर 6.8 डिग्री
  • चूरू 6.8 डिग्री
  • श्रीगंगानगर 6.1 डिग्री

जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. जहां रविवार रात भी प्रदेश के न्यूनतम तापमान में एक से 2 डिग्री तक की गिरावट भी देखने को मिली है. मौसम विभाग की मानें तो मैदानी इलाकों में सर्द हवाएं चलने की वजह से प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही विभाग का मानना है, कि 25 जनवरी से एक बार फिर प्रदेश के अंतर्गत कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना भी है.

राजस्थान के न्यूनतम तापमान में गिरावट

बहरहाल आज सुबह से ही राजधानी जयपुर के अंतर्गत सूर्यदेव की किरणों के चलते आमजन को हल्की सर्दी से राहत भी मिली है, लेकिन रात को चल रही शीतलहर के चलते प्रदेश में ठिठुरन भी बढ़ जाती है और रात के तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाती है. मौसम विभाग की मानें तो आगामी 48 घंटे पहाड़ी इलाकों में चल रही सर्द हवाओं के चलते 25 जनवरी से एक बात पर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है.

इस दौरान कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान में करीब 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट होने की संभावना भी मौसम विभाग की ओर से लगाई गई है. वहीं विभाग की माने तो लगातार सर्द हवा चलने से कई इलाकों में पारा जमाव बिंदु के आसपास भी दर्ज किया जा सकता है. प्रदेश में शनिवार रात के तापमान की बात की जाए तो ज्यादातर शहरों में बीती रात का तापमान 10 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया है.

न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो न्यूनतम तापमान माउंट आबू में जीरो डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही सर्वाधिक तापमान कोटा में 12.7 डिग्री दर्ज किया गया है. जयपुर के तापमान की बात की जाए तो 2 डिग्री की गिरावट के साथ जयपुर का तापमान 9.7 डिग्री दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में फिलहाल न्यूनतम तापमान औसत के आसपास बना हुआ है और दिन का तापमान औसत से 2 डिग्री के ऊपर तक दर्ज किया जा रहा है. विभाग का मानना है, कि आगामी 2 दिनों के अंतर्गत प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा. हालांकि इस सिस्टम की वजह से बारिश होने की संभावना नहीं है और मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो 25, 26, 27 जनवरी को प्रदेश के शेखावाटी इलाकों में कहीं-कहीं पर न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है.

पढ़ें- बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम में सामाजिक संगठनों ने गहलोत सरकार को दिए सुझाव

प्रदेश में रात के तापमान में उतार चढ़ाव का दौर

करीब एक दर्जन जिलों में 1 से 2 डिग्री गिरा रात का तापमान

  • अजमेर 9.3 डिग्री
  • भीलवाड़ा 6.0 डिग्री
  • वनस्थली 7.8 डिग्री
  • जयपुर 9.7 डिग्री
  • पिलानी 6.9 डिग्री
  • सीकर 7.0 डिग्री
  • जैसलमेर 8.0 डिग्री
  • जोधपुर 8.3 डिग्री
  • माउंट आबू 0.0 डिग्री
  • बीकानेर 6.8 डिग्री
  • चूरू 6.8 डिग्री
  • श्रीगंगानगर 6.1 डिग्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.