जयपुर. सचिवालय में मंगलवार शाम को बेरोजगारों के लिए गई बनाई कैबिनेट सब कमेटी की पहली बैठक हुई. बैठक में मंत्री बीडी कल्ला, सुभाष गर्ग, चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन के साथ बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव और उनके प्रतिनिधिमंडल ने वार्ता की. बेरोजगारों की 16 सूत्रीय मांगों को लेकर पहले 12 आईएएस अधिकारियों के साथ तीन मंत्रियों ने की वार्ता. उसके बाद राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रतिनिधिमंडल की उपेन यादव के नेतृत्व में वार्ता हुई.
वार्ता करीब 2 घंटे चली, लेकिन वार्ता में बेरोजगारों को कुछ संतुष्टपूर्ण निर्णय नहीं मिला. जिसके बाद बेरोजगारों ने आक्रोश जताते हुए आंदोलन को जारी रखने का निर्णय लिया. वार्ता के बाद मंत्री बुलाकीदास कल्ला ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य भर्तियों को लेकर चर्चा हुई है. संबंधित विभागीय अधिकारियेां के साथ परीक्षण किया गया है. अगले तीन-चार महीनों में रिपोर्ट कैबिनेट को भिजवा देंगे. इसके लिए डीओपी प्रमुख सचिव को अधिकृत किया है.
पढ़ें : 106 वर्षीय सरजीत कौर ने की आमजन से अपील, 'टीकाकरण अवश्य करवाएं'
वहीं, मामले में बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि भर्तियों को लेकर विभागवार चर्चा हुई, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला. हम वार्ता से संतुष्ट नहीं हैं. अब चार उपचुनाव वाले क्षेत्रों में हमारी बैठकें होंगी. उपेन यादव ने वार्ता को विफल करार दिया और कहा कि चारों विधानसभा में प्रत्याशी उतारेंगे और संघर्ष जारी रहेगा.
निम्नलिखित मुद्दों को लेकर वार्ता हुई...
ANM, GNM नर्सिंग भर्ती 2013, प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2018, पंचायत राज एलडीसी भर्ती 2018, टेक्निकल हेल्पर ऊर्जा विभाग राजस्थान पुलिस भर्ती 2018, वेटिंग रीट शिक्षक भर्ती 2016, सूचना सहायक भर्ती 2013 आयुर्वेद नर्सिंग भर्ती 2013, शिक्षक भर्ती 2012, सहित भर्तियों को पूरा करने एवं नई RAS 2021, स्कूल व्याख्याता वरिष्ठ अध्यापक भर्ती पशुधन सहायक ग्राम विकास अधिकारी फायरमैन सेफ्टी ऑफिसर AEN JEN pti, कंप्यूटर शिक्षक भर्ती सहित सभी विभागों में रिक्त पदों पर नई भर्तिया निकालने, भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी करने, व्याख्याता भर्ती 2018 के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने, AEN भर्ती 2018 मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी करने, RAS भर्ती 2018 का साक्षात्कार तिथि जारी करने सहित 16 सूत्री मांगों को लेकर वार्ता हुई.