ETV Bharat / city

पार्क के पास सड़क किनारे मिला बुजुर्ग का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस - जयपुर में मिला बुजुर्ग का शव

जयपुर में रविवार को सड़क किनारे एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है, पुलिस मृत व्यक्ति के परिजनों की तलाश कर रही है.

जयपुर में सड़क किनारे मिला बुजुर्ग का शव, Dead body of an elderly person found on roadside in Jaipur
जयपुर में सड़क किनारे मिला बुजुर्ग का शव
author img

By

Published : May 2, 2021, 6:58 AM IST

जयपुर. शहर में जोरावर सिंह गेट इलाके में स्थित पार्क के पास सड़क किनारे एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों ने पार्क के पास शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.

जयपुर में सड़क किनारे मिला बुजुर्ग का शव

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पर कोविड टेस्ट के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है, पुलिस मृत व्यक्ति के परिजनों की तलाश कर रही है. बुजुर्ग की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे.

स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक बुजुर्ग व्यक्ति यहां पर भीख मांग कर अपना गुजारा किया करता था. पुलिस ने स्थानीय युवकों की मदद से बुजुर्ग के शव को एंबुलेंस की सहायता से सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया. जहां पर अब बुजुर्गों का पहले कोरोना टेस्ट किया जाएगा और शव की शिनाख्त होने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. वहीं बुजुर्गों की उम्र 60 वर्ष बताई जा रही है.

ब्रह्मपुरी थाने के एएसआई हनुमान सहाय का कहना है कि मृतक भिखारी है, जिसकी मृत्यु हो गई. इलाके के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी. फिलहाल शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है.

पढ़ें- विधानसभा उपचुनाव-2021: मतगणना कल, निर्वाचन विभाग ने की 'सुरक्षित मतगणना' की सभी तैयारियां

52 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की खो नागोरियां थाना पुलिस और डीएसटी ईस्ट टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 52 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की है. पुलिस ने मामले में आरोपी खोनागोरियां निवासी आसिफ खान को गिरफ्तार किया है. डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. शहर में जोरावर सिंह गेट इलाके में स्थित पार्क के पास सड़क किनारे एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों ने पार्क के पास शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.

जयपुर में सड़क किनारे मिला बुजुर्ग का शव

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पर कोविड टेस्ट के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है, पुलिस मृत व्यक्ति के परिजनों की तलाश कर रही है. बुजुर्ग की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे.

स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक बुजुर्ग व्यक्ति यहां पर भीख मांग कर अपना गुजारा किया करता था. पुलिस ने स्थानीय युवकों की मदद से बुजुर्ग के शव को एंबुलेंस की सहायता से सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया. जहां पर अब बुजुर्गों का पहले कोरोना टेस्ट किया जाएगा और शव की शिनाख्त होने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. वहीं बुजुर्गों की उम्र 60 वर्ष बताई जा रही है.

ब्रह्मपुरी थाने के एएसआई हनुमान सहाय का कहना है कि मृतक भिखारी है, जिसकी मृत्यु हो गई. इलाके के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी. फिलहाल शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है.

पढ़ें- विधानसभा उपचुनाव-2021: मतगणना कल, निर्वाचन विभाग ने की 'सुरक्षित मतगणना' की सभी तैयारियां

52 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की खो नागोरियां थाना पुलिस और डीएसटी ईस्ट टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 52 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की है. पुलिस ने मामले में आरोपी खोनागोरियां निवासी आसिफ खान को गिरफ्तार किया है. डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.