जयपुर. राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में शनिवार दोपहर एक खाली प्लॉट में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामला संदिग्ध होने पर एफएसएल टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया. एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर अनेक साक्ष्य जुटाए और पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सका.
पढ़ें- भीनमाल में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, दो गंभीर घायल
इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को जयपुरिया अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है और इसके साथ ही हत्यारों का सुराग जुटाने का भी प्रयास किया जा रहा है.
एडिशनल डीसीपी साउथ अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि मानसरोवर थाना इलाके के नारायण विहार में एक खाली प्लॉट में युवक का शव पड़े होने का सूचना मिला. मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया और देखा गया कि जिस प्लॉट में युवक का शव पड़ा है उस प्लॉट के बाहर दीवार के पास खून भी बिखरा हुआ है. साथ ही युवक के गले पर एक कपड़ा भी बंधा हुआ है.
पढ़ें- युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, डीएसपी ने दिए जांच के निर्देश
ऐसे में युवक की हत्या प्लॉट के बाहर कर शव को प्लॉट के अंदर फेंकने की आशंका जताई जा रही है. मृतक के एक हाथ पर रणबीर सिंह गुदा हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है. मृतक की उम्र 30 से 35 साल के आसपास बताई जा रही है और शव 3 दिन पुराना बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है और इसके साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है ताकि वारदात को सुलझाया जा सके.