जयपुर. राजधानी जयपुर में शुक्रवार को हुई तेज बारिश ने जमकर तबाही मचाई. शहर के विभिन्न इलाकों में कई मकान गिर गए. कारें बह गई. मिट्टी में सैंकड़ों घर और वाहन दब गए. कई जगह पर लोगों के बहने की भी घटनाएं सामने आई. शुक्रवार को भट्टा बस्ती इलाके के अमानीशाह नाला में तेज बारिश के बहाव के साथ एक युवक बह गया था. जिसका शव करीब 36 घंटे बाद बरामद कर लिया गया है. युवक का शव 5 फीट गहरी मिट्टी के नीचे दबा हुआ मिला. युवक की मौत पानी में डूबने से हुई. युवक की पहचान भट्टा बस्ती किशन बाग निवासी 19 वर्षीय सन्नी कुमावत के रूप में हुई है.
भट्टा बस्ती किशन बाग इलाके में शुक्रवार को अमानीशाह नाला में पहाड़ी की तलहटी में सनी कुमावत नाम का युवक तेज पानी के बहाव में डूबकर बह गया था. युवक की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की सहायता से युवक की तलाश शुरू की गई. सर्च ऑपरेशन में एसीपी शास्त्री नगर महावीर मीणा, भट्टा बस्ती थाना अधिकारी शिवनारायण यादव, सब इंस्पेक्टर रामेश्वर लाल समेत पुलिस के अधिकारी और जवान भी मौजूद रहे. करीब 36 घंटे के सर्च अभियान के बाद युवक की डेड बॉडी मिली.
पढ़ें: Weather Alert: राजस्थान पर आने वाले 48 घंटे भारी, मूसलाधार बारिश की चेतावनी
30 से भी ज्यादा सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ और गोताखोरों ने तलाशी अभियान चलाकर युवक के शव को बरामद किया. युवक का शव मिट्टी के अंदर 5 फीट नीचे दबा हुआ था. जेसीबी की मदद से मिट्टी को हटाया गया और शव को निकाला गया. पुलिस ने शव को मुर्दाघर में रखवाया है. पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. वहीं कानोता इलाके में रिंग रोड के किनारे भरे हुए पानी में डूबने से 16 साल के बच्चे की मौत हो गई. सिविल डिफेंस की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाकर शव को बाहर निकाला है.
एसडीआरएफ की टीम शुक्रवार से ही राहत कार्यों में जुटी हुई है. टीम ने भारी वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों तक राहत पहुंचाई. ढहर के बालाजी रेलवे स्टेशन के सरकारी क्वार्टर में क़रीब 8-10 फीट पानी भर गया. जिसके बाद लगभग 30 बच्चे और लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया. इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में मवेशियों और संपत्ति को भी रेस्क्यू किया गया.