ETV Bharat / city

Weather News: मई के बीते 13 दिन अभी भी तपमान 45 डिग्री के नीचे, मौसम विभाग के ओलावृष्टि को लेकर जारी की चेतावनी

कोरोना वायरस के कारण किए गए लॉकडाउन का प्रकृति पर बड़ा असर पड़ा है. प्रदूषण कम होने के कारण मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. आमतौर पर मई के मध्य तक प्रदेश में तेज गर्म हवाएं और लू का दौर शुरू हो जाता था. लेकिन, इस बार दिन का तापमान भी 45 डिग्री के नीचे ही बना हुआ है.

जयपुर की खबर, weather change
कम प्रदूषण के कारण नहीं बढ़ रहा तापमान
author img

By

Published : May 13, 2020, 8:23 PM IST

जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. इस तरह से मई महीने के 13 दिन बीत चुके हैं. तब भी तापमान 45 डिग्री के नीचे ही बना हुआ है. बता दें कि आमतौर पर मई के मध्य तक प्रदेश में तेज गर्म हवाएं और लू का दौर शुरू हो जाता था. इस बार लॉकडाउन के कारण प्रदूषण में कमी आई है जिससे मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.

आलम ये है कि हर 4 से 5 घंटे के अंतर्गत मौसम का मिजाज बदल रहा है. दिन का तापमान 45 डिग्री के नीचे ही बना हुआ है. वहीं रात के तापमान की बात की जाए तो ज्यादातर शहरों में ये 28 डिग्री के नीचे ही बना हुआ है.

जयपुर की खबर, weather change
जयपुर में मई मध्य तक नहीं बढ़ा दिन का तापमान

बुधवार को दिन के तापमान की बात की जाए तो प्रदेश में सर्वाधिक तापमान फलोदी में दर्ज किया गया है. जहां तापमान 43 डिग्री पहुंच गया. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को राजधानी के दिन के तापमान में 3. 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. वहीं कोटा में दिन के तापमान में 2. 5 डिग्री की गिरावट दर्ज किया गया.

पढ़ें: राशन वितरण पर पक्षपात के आरोप को महेश जोशी ने बताया बीजेपी की राजनीति

बीकानेर की बात की जाए तो बीती रात यहां के तापमान में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. जिसके बाद तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग का मानना है कि अरब सागर के साथ बंगाल की खाड़ी में आ रही नमी के कारण राजस्थान और मध्य प्रदेश के ऊपरी हवाओं के परिसंचरण से चक्रवाती गिरा विकसित हो रहा है. जिससे प्रदेश में हर 4 से 5 घंटे में मौसम अपना रुख बदलता है.

इन जिलों में जारी किया गया येलो अलर्ट

मौसम विभाग की माने तो 14 मई को प्रदेश के श्री गंगानगर, चूरु, हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर, अलवर, सीकर, झुंझुनू, जयपुर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर में मेघ गर्जन वज्रपात के साथ धूल भरी आंधी तेज हवाएं और ओलावृष्टि की संभावना है. जिसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. इस तरह से मई महीने के 13 दिन बीत चुके हैं. तब भी तापमान 45 डिग्री के नीचे ही बना हुआ है. बता दें कि आमतौर पर मई के मध्य तक प्रदेश में तेज गर्म हवाएं और लू का दौर शुरू हो जाता था. इस बार लॉकडाउन के कारण प्रदूषण में कमी आई है जिससे मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.

आलम ये है कि हर 4 से 5 घंटे के अंतर्गत मौसम का मिजाज बदल रहा है. दिन का तापमान 45 डिग्री के नीचे ही बना हुआ है. वहीं रात के तापमान की बात की जाए तो ज्यादातर शहरों में ये 28 डिग्री के नीचे ही बना हुआ है.

जयपुर की खबर, weather change
जयपुर में मई मध्य तक नहीं बढ़ा दिन का तापमान

बुधवार को दिन के तापमान की बात की जाए तो प्रदेश में सर्वाधिक तापमान फलोदी में दर्ज किया गया है. जहां तापमान 43 डिग्री पहुंच गया. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को राजधानी के दिन के तापमान में 3. 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. वहीं कोटा में दिन के तापमान में 2. 5 डिग्री की गिरावट दर्ज किया गया.

पढ़ें: राशन वितरण पर पक्षपात के आरोप को महेश जोशी ने बताया बीजेपी की राजनीति

बीकानेर की बात की जाए तो बीती रात यहां के तापमान में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. जिसके बाद तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग का मानना है कि अरब सागर के साथ बंगाल की खाड़ी में आ रही नमी के कारण राजस्थान और मध्य प्रदेश के ऊपरी हवाओं के परिसंचरण से चक्रवाती गिरा विकसित हो रहा है. जिससे प्रदेश में हर 4 से 5 घंटे में मौसम अपना रुख बदलता है.

इन जिलों में जारी किया गया येलो अलर्ट

मौसम विभाग की माने तो 14 मई को प्रदेश के श्री गंगानगर, चूरु, हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर, अलवर, सीकर, झुंझुनू, जयपुर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर में मेघ गर्जन वज्रपात के साथ धूल भरी आंधी तेज हवाएं और ओलावृष्टि की संभावना है. जिसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.