जयपुर. राज्य समाज कल्याण बोर्ड प्रदेश में एक नवाचार शुरू करने जा रहा है. इसमें विभिन्न सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित संस्थाओं में आवश्यक व आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ करने के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. साथ ही विभाग स्वयंसेवी संगठनों का डेटाबेस (Database of NGOs collected by state social welfare board) तैयार कर एक पोर्टल बनाया जा रहा है.
राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष डॉ अर्चना शर्मा ने बुधवार को अंबेडकर भवन में विभिन्न एनजीओ के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने कहा कि पिछले 1 महीने में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से 10 जिलों में संचालित संस्थाओं का दौरा और निरीक्षण किया गया. इसमें इन स्थानों में कुछ कमियां भी पाई गई. क्योंकि समाज कल्याण के पास कई बार पैसे का अभाव भी रहता है, ऐसे में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने के साथ ही वंचित वर्ग को सहायता पहुंचाने के लिए प्रदेश में काम कर रहे समाजसेवी संगठनों का डेटाबेस तैयार करने के लिए एक पोर्टल बनाया जा रहा है.
ताकि समाज कल्याण विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं और जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक इन स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से पहुंचाया जा सके. बोर्ड की ओर से एनजीओ को कहा गया कि वह चाहे समाज कल्याण योजनाओं में आर्थिक सहयोग देना चाहें या फिर अन्य किसी भी रूप में, बोर्ड के पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर ही सहायता दें.