जयपुर. पायलट के सहयोगी माने जाने वाले दानिश अबरार ने राजस्थान में चल रही राजनीतिक उठा पटक पर कहा है कि सचिन पायलट पार्टी के लिए बड़ा ऐसेट हैं. अगर वह नाराज हैं तो उन्हें मनाने का प्रयास किया जाना चाहिए. वहीं अगर कांग्रेस पार्टी की बात आएगी तो मैं पार्टी के साथ हूं.
जैसे ही राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप पर यह मैसेज आया कि वह सोमवार को होने वाली विधायक दल की बैठक में नहीं जाएंगे क्योंकि गहलोत सरकार के पास बहुमत नहीं है और 30 से ज्यादा विधायक उनके साथ हैं. इस मामले पर उनके समर्थक माने जाने वाले लेकिन रविवार को ही अशोक गहलोत के पक्ष में मीडिया से बात करने वाले दानिश अबरार ने सचिन पायलट को कांग्रेस पार्टी के लिए ऐसेट बताते हुए कहा है कि अगर उनकी कोई नाराजगी है तो उसे निश्चित तौर पर दूर किया जाने का प्रयास होना चाहिए.
पढ़ें: गृहमंत्री अमित शाह से देर रात सचिन पायलट कर सकते हैं मुलाकात: सूत्र
दानिश अबरार ने कहा कि एक अध्यक्ष के नाते उनसे मेरी अक्सर बात होती रहती है पार्टी के अंदर गुटबाजी हो सकती है, नाराजगी हो सकती है. क्योंकि पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. लेकिन अगर पार्टी के झंडे की बात होगी तो मैं कांग्रेस पार्टी के साथ जाऊंगा. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी विश्व की बड़ी पार्टी है. ऐसे में एक पार्टी में विवाद हो सकते हैं. वहीं मुख्यमंत्री आवास में कांग्रेस नेता अविनाश पांडे, रणदीप सुरजेवाला और अजय माकन पहुंच चुके हैं, जो मुख्यमंत्री के साथ चर्चा कर रहे हैं. वहीं विधायकों का भी मुख्यमंत्री आवास पर आ चुके हैं.