ETV Bharat / city

आमेर में CRPF-83 बटालियन की डांस चैंपियन के सेमीफाइनल में 100 से ज्यादा बच्चों ने लिया भाग - jaipur news

आमेर में चल रही CRPF की रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन में डांस चैंपियन लीग का सेमीफाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया. इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 100 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया.

आमेर न्यूज, डांस चैंपियन लीग आमेर, रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन, amer news, jaipur news
CRPF 83 बटालियन डांस चैंपियन का हुआ सेमीफाइनल
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 2:16 AM IST

जयपुर. राजधानी के आमेर में CRPF की रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन में डांस चैंपियन लीग का आयोजन चल रहा है. रविवार को हुए इसके सेमीफाइनल मुकाबले में दो दर्जन से ज्यादा स्कूलों के 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया. सेमीफाइनल मुकाबले में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने डांस के हुनर का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया. वहीं डांस चैंपियन लीग सेमीफाइनल के मौके पर सीआरपीएफ 83 बटालियन के कमांडेंट लीलाधर महरानियां बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे.

CRPF 83 बटालियन डांस चैंपियन का हुआ सेमीफाइनल

सीआरपीएफ के कमांडेंट लीलाधर महरानियां ने बताया कि, इन बच्चों की प्रतिभाओं को देखकर में सरप्राइज़ होया हुं. बच्चों में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी है. डांस के जरिए ये बच्चे अपनी प्रतिभा को निखार रहे हैं. वहीं फाइनल के लिए सेलेक्ट हुए बच्चों को सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बधाइयां दी और सेलेक्ट नहीं होने वाले बच्चों की भी हौसला अफजाई करते हुए कहा कि हार के बाद ही जीत मिलती है, इसलिए हमेशा कोशिश करते रहना चाहिए. जो कोशिश करता है वो हमेशा आगे बढ़ता है.

पढ़ें. जयपुर पुलिस राजपासा एक्ट के तहत कस रही अपराधियों पर शिकंजा, हिस्ट्रीशीटर फिरोज सलाखों में कैद

बता दें कि, निजी संस्थान की ओर से सीआरपीएफ कैंपस में डांस चैंपियन लीग सेमीफाइनल का आयोजन किया गया है और इसका फिनाले 8 मार्च को होगा. जिसमें इंडिया गोट टैलेंट फेम मानिक पोल और कई दूसरी हस्तियां भी शिरकत करेगी.

जयपुर. राजधानी के आमेर में CRPF की रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन में डांस चैंपियन लीग का आयोजन चल रहा है. रविवार को हुए इसके सेमीफाइनल मुकाबले में दो दर्जन से ज्यादा स्कूलों के 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया. सेमीफाइनल मुकाबले में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने डांस के हुनर का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया. वहीं डांस चैंपियन लीग सेमीफाइनल के मौके पर सीआरपीएफ 83 बटालियन के कमांडेंट लीलाधर महरानियां बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे.

CRPF 83 बटालियन डांस चैंपियन का हुआ सेमीफाइनल

सीआरपीएफ के कमांडेंट लीलाधर महरानियां ने बताया कि, इन बच्चों की प्रतिभाओं को देखकर में सरप्राइज़ होया हुं. बच्चों में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी है. डांस के जरिए ये बच्चे अपनी प्रतिभा को निखार रहे हैं. वहीं फाइनल के लिए सेलेक्ट हुए बच्चों को सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बधाइयां दी और सेलेक्ट नहीं होने वाले बच्चों की भी हौसला अफजाई करते हुए कहा कि हार के बाद ही जीत मिलती है, इसलिए हमेशा कोशिश करते रहना चाहिए. जो कोशिश करता है वो हमेशा आगे बढ़ता है.

पढ़ें. जयपुर पुलिस राजपासा एक्ट के तहत कस रही अपराधियों पर शिकंजा, हिस्ट्रीशीटर फिरोज सलाखों में कैद

बता दें कि, निजी संस्थान की ओर से सीआरपीएफ कैंपस में डांस चैंपियन लीग सेमीफाइनल का आयोजन किया गया है और इसका फिनाले 8 मार्च को होगा. जिसमें इंडिया गोट टैलेंट फेम मानिक पोल और कई दूसरी हस्तियां भी शिरकत करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.