जयपुर. कोविड-19 के बाद आमजन में अब सेहत को लेकर काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में राजधानी जयपुर में सोमवार को टाइगर ग्रुप की ओर से टीआरजी साइक्लोनथोंन द्वितीय का आयोजन किया गया.
इस आयोजन में टी आर जी ग्रुप के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ शहर के सभी खिलाड़ियों और रेलवे के कई बड़े अधिकारी भी भाग लिए. रेलवे के डीजीएम लेफ्टिनेंट शशिकिरण ने बताया कि जयपुर शहर में यह द्वितीय साइकलिंग इवेंट आयोजित किया गया. जिसमें शहर के सभी आयु वर्ग के टीआरजी ने भाग लिया. टाइगर राइडर्स ग्रुप ने इस दौरान 2-2 गज दूरी का पालन करते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया.
पढ़ें- अजय माकन पहुंचे जयपुर, कहा- सरकार का काम बहुत अच्छा, तीनों सीटें जीतेंगी कांग्रेस
टाइगर राइडर्स ग्रुप ने टेस्ट के लिए साइकिल और सुरक्षा उपकरण की व्यवस्था करने की कोशिश की. राइडर्स ग्रुप ने बताया कि हमें अपने जीवन में कुछ अच्छा जीवन व्यतीत करना है तो रोज आधा घंटा साइकिल चलाना आवश्यक है. साइकिलिंग से पहले बताया कि हम सभी के स्वास्थ्य के लिए जागरूक होना चाहिए और जयपुर शहर के बाशिंदों को स्वस्थ रहने का संदेश भी दिया है.
लेफ्टिनेंट शशिकिरण ने बताया कि लोग रोज आधा घंटा साइकिल चलाएं और अपनी इम्यूनिटी बढ़ाए. इस दौरान सभी ने सोशल डिस्टेंस का विशेष रूप से ध्यान भी रखा. टाइगर राइडर्स ग्रुप ने सभी उपस्थित अतिथियों ने साइकिल स्टोर का स्वागत भी किया. सभी ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए नए-नए टिप्स भी साझा किये.