जयपुर. साइकिलिंग को बढ़ावा देने के लिए जयपुर स्मार्ट सिटी अब जोरावर सिंह गेट से जल महल तक साइकिल ट्रैक बनाने जा रहा है. स्मार्ट सिटी के सीईओ ने शनिवार को शहर में (Cycling culture in Jaipur) साइकिल कल्चर को बढ़ावा देने और साइकिल चलाने वालों को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने के नजरिए से ये घोषणा की.
नए जयपुर और सशक्त जयपुर का संदेश देते हुए शनिवार को जयपुर की सड़कों पर बड़ी संख्या में साइकिलें दौड़ी. जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने शहर में साइकिल कल्चर को विकसित करने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया. जिसमें खुद स्मार्ट सिटी के सीईओ अवधेश मीणा शामिल हुए. जवाहर सर्किल से रवाना होकर ये साइकिल रैली (Cycle rally in Jaipur) जल महल पहुंची.
अवधेश मीना ने बताया कि साइकिलिंग को बढ़ावा देने के लिए जयपुर स्मार्ट सिटी ने कई पहल की है. पहले जयपुर के जेएलएन मार्ग और दूसरे प्रमुख स्थानों पर साइकिल स्टैंड शुरू किए गए. बीते जनवरी में नेशनल लेवल पर हुए साइकिल कंपटीशन में जयपुर की पब्लिक ऑल इंडिया पांचवें स्थान पर रही है. स्मार्ट सिटी मिशन की सोच यही है कि जयपुर के लोग साइकिलिंग को दिनचर्या के साथ जोड़ें.
यह भी पढ़ें- सीआरपीएफ की साइकिल रैली को उपराज्यपाल ने झंडी दिखाकर किया रवाना
इस दौरान अवधेश मीना ने जोरावर सिंह गेट से जल महल तक एक साइकिल ट्रैक बनाने की भी घोषणा करते हुए कहा कि अगले 1 महीने में ट्रैक का काम भी शुरू कर दिया जाएगा और यदि प्रयास कारगर सिद्ध होता है तो फिर इसे एक्सटेंड करने का भी प्लान तैयार किया जाएगा. स्मार्ट सिटी और हेरिटेज नगर निगम का प्रयास है कि जयपुर में साइकिल चलाने वालों को एक्सेसिबल इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराया जाए.
आपको बता दें कि पूरे देश में कोरोना काल के दौरान साइकिल का क्रेज बढ़ा है. स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहरों में साइकिल ट्रैक विकसित करने की भी प्लानिंग है. हालांकि जयपुर में अब जाकर साइकिल ट्रैक को लेकर कोई कदम उठाया गया है.