जयपुर. साइबर ठगों द्वारा ओएलएक्स पर सस्ती कीमत पर सामान बेचने का झांसा देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. सस्ते में सामान मिलने के लालच में आकर लोग साइबर ठगों के बिछाए हुए जाल में फंस रहे हैं और ठगी का शिकार बन रहे हैं. ऐसे में आमजन को जागरूक करने के लिए जयपुर पुलिस लगातार अपील कर रहा है कि यदि ओएलएक्स पर उन्हें कोई भी सस्ता सामान मिल रहा है, तो वह सावधान हो जाएं. यह साइबर ठगों का पैंतरा है, उन्हें अपने जाल में फंसाने के लिए.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि यदि ओएलएक्स पर कोई भी वस्तु उसकी वास्तविक कीमत से काफी कम दामों पर मिल रही है, तो इस बात की पूरी संभावना है कि या तो वह वस्तु खराब है या फिर साइबर ठगों द्वारा बिछाया गया जाल है. लालच में आकर आमजन उस वस्तु को खरीदने के चक्कर में साइबर ठगों के जाल में फंस जाते हैं और फिर अपनी मेहनत की कमाई को गंवा बैठते हैं.
इस तरह की कोई भी ठगी होने पर तुरंत उसकी शिकायत संबंधित थाने को करें. साइबर ठगी के प्रकरणों के जल्द निस्तारण के लिए साइबर एक्सपर्ट की टीम चारों जिलों में तैनात की गई है. साइबर ठगी का शिकार होने के जितना जल्द उसकी शिकायत पुलिस को की जाएगी, उतना ही जल्द साइबर ठग के पकड़े जाने की संभावना भी प्रबल होगी.
पढे़ंः जसवंत सिंह के निधन पर BJP के पूर्व मंत्री ने व्यक्त की संवेदना, कालूलाल गुर्जर ने कही ये बात
इसके साथ ही यदि ओएलएक्स पर किसी सामान को सस्ते में बेचा जा रहा है और उस सामान को खरीदने के लिए यदि आमजन को किसी दूसरे अनजान शहर में बुलाया जा रहा है, तो उससे भी सावधान रहें. ओएलएक्स ठगी के पूर्व में जितने भी प्रकरण घटित हुए हैं. उनमें दूसरे शहर में बुलाकर ही लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया है.