ETV Bharat / city

जयपुर: महिला पुलिसकर्मी से साइबर ठगी का मामला, खाते से निकाले 5 हजार रुपए - Jaipur Cybercrime

जयपुर में एक बार फिर साइबर ठगी का मामला सामने आया है. इस बार ठगों ने एटीएम के जरिए खाताधारक के खाते से 5000 रुपए निकाल लिए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Jaipur Cybercrime,  Cyber fraud case in Jaipur
जयपुर में साइबर ठगी का मामला
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 11:05 PM IST

जयपुर. राजधानी में एक बार फिर साइबर ठगों ने एटीएम के जरिए खाताधारक के खाते से मंगलवार को रुपए निकालने का मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने इस बार जयपुर ट्रेफिक पुलिस में तैनात एक महिला कांस्टेबल को ठगी का शिकार बनाया गया है. ठगी का शिकार हुई महिला कांस्टेबल का नाम संजू मीणा है.

मंगलवार को ड्यूटी खत्म होने के बाद जब संजू अपने घर पहुंची तो उनके मोबाइल पर खाते से 5 हजार रुपए कटने का मैसेज आया. जब संजू ने मैसेज को चेक किया तो एटीएम कार्ड के जरिए रुपए निकालने की बात सामने आई.

पढ़ें- प्रदेश भर में राशन विक्रेताओं ने जिला और तहसील मुख्यालय पर दिया ज्ञापन, प्रति क्विंटल कमीशन बढ़ाने की मांग की

जिस पर संजू ने अपना पर्स संभाला तो उनका एटीएम कार्ड पर्स में ही मौजूद पाया गया. एटीएम कार्ड संजू के पास होने के बावजूद भी साइबर ठगों द्वारा एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर खाते से रुपयों का ट्रांजैक्शन किया गया. जिस पर संजू ने तुरंत बैंक की हेल्पलाइन पर फोन कर इसकी जानकारी दी और अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाया.

इसके बाद संजू ने रामगंज थाने पहुंच ठगी का प्रकरण दर्ज करवाया. फिलहाल रामगंज थाना पुलिस प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है. जिस एटीएम से ठगों द्वारा रुपए निकाले गए हैं. उसमें लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है.

जयपुर. राजधानी में एक बार फिर साइबर ठगों ने एटीएम के जरिए खाताधारक के खाते से मंगलवार को रुपए निकालने का मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने इस बार जयपुर ट्रेफिक पुलिस में तैनात एक महिला कांस्टेबल को ठगी का शिकार बनाया गया है. ठगी का शिकार हुई महिला कांस्टेबल का नाम संजू मीणा है.

मंगलवार को ड्यूटी खत्म होने के बाद जब संजू अपने घर पहुंची तो उनके मोबाइल पर खाते से 5 हजार रुपए कटने का मैसेज आया. जब संजू ने मैसेज को चेक किया तो एटीएम कार्ड के जरिए रुपए निकालने की बात सामने आई.

पढ़ें- प्रदेश भर में राशन विक्रेताओं ने जिला और तहसील मुख्यालय पर दिया ज्ञापन, प्रति क्विंटल कमीशन बढ़ाने की मांग की

जिस पर संजू ने अपना पर्स संभाला तो उनका एटीएम कार्ड पर्स में ही मौजूद पाया गया. एटीएम कार्ड संजू के पास होने के बावजूद भी साइबर ठगों द्वारा एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर खाते से रुपयों का ट्रांजैक्शन किया गया. जिस पर संजू ने तुरंत बैंक की हेल्पलाइन पर फोन कर इसकी जानकारी दी और अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाया.

इसके बाद संजू ने रामगंज थाने पहुंच ठगी का प्रकरण दर्ज करवाया. फिलहाल रामगंज थाना पुलिस प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है. जिस एटीएम से ठगों द्वारा रुपए निकाले गए हैं. उसमें लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.