जयपुर. राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में साइबर ठग ने खुद को सेना में सूबेदार बता कर फ्लैट किराए पर लेने का झांसा देकर एक महिला से ठगी (Cyber Fraud with Old Woman in Jaipur) की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने महिला से 1.92 लाख रुपए की ठगी कर ली. इस संबंध में वीटी रोड निवासी मुक्ता अरोड़ा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि मुक्ता ने अपना एक फ्लैट किराए पर देने के लिए विज्ञापन दिया था. उस विज्ञापन को देखकर एक व्यक्ति ने फोन के जरिए संपर्क कर खुद को सेना में सूबेदार के पद पर कार्यरत बताया. साथ ही खुद का ट्रांसफर दिल्ली से जयपुर होने की बात कहकर 1 जनवरी 2022 को परिवार सहित जयपुर में शिफ्ट होने की बात कहकर फ्लैट किराए पर लेने की इच्छा जाहिर की.
फ्लैट किराए पर देने से पहले जब फोन करने वाले व्यक्ति से उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड और आर्मी के कैंटीन कार्ड की फोटो भेजने के लिए कहा गया तो उस व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर तमाम जानकारी उपलब्ध करवा दी. इस प्रकार से साइबर ठग ने पीड़ित पक्ष का विश्वास जीता और 1 महीने का किराया एडवांस जमा कराने की बात कहकर व्हाट्सएप पर एक क्यूआर कोड भेज उसे स्कैन करने के लिए कहा.
जब पीड़ित पक्ष ने क्यूआर कोड स्कैन किया तो उनके खाते में रुपए जमा होने के बजाय खाते से रुपए कटने लगे और इस प्रकार से साइबर ठग ने 6 बार अलग-अलग क्यूआर कोड भेज वृद्धा के खाते से 1.92 लाख रुपए का ट्रांजैक्शन कर लिया. उसके बाद साइबर ठग ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया और ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मोबाइल नंबर व ट्रांजैक्शन डिटेल के आधार पर जांच करना शुरू किया है.