जयपुर.जिलें में साइबर ठागों ने पॉलिसी रिन्यू करने के नाम पर एक व्यक्ति से 11लाख रुपए ठग लिए. ठगों ने यह राशि नोएडा की एक कंपनी के बैंक खाते में जमा करवाया.
ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने स्पेशल ऑफेंसेस एंड साइबर क्राइम थाना पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.पुलिस की पड़ताल में यह बात सामने आई है कि साइबर ठगों ने एक कंपनी का जिक्र किया है. लेकिन उस नाम की कोई भी कंपनी नोएडा में रजिस्टर्ड नहीं है.
पढ़े- विधानसभा अधिकारियों ने विधायकों को हराया, सचिना पायलट जीरो पर आउट
वहीं राजधानी में लगातार पॉलिसी और बीमा रिन्यू करने के नाम पर इस तरह की अनेक ठगी की वारदात घटित हो रही हैं. इसको लेकर साइबर थाना पुलिस भी चिंतित है. पुलिस ने आम लोगों से अपील की है. जब भी किसी के पास पॉलिसी रिन्यू करने से संबंधित कोई फोन आए तो उस कंपनी के कार्यालय से संपर्क करें.
गौरतलब है कि जयपुर में साइबर ठगों का आतंक रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है.साइबर ठग एक के बाद एक बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहें हैं. इसको लेकर साइबर थाना पुलिस भी चिंतित है