जयपुर. राजधानी में साइबर ठग (cyber thugs jaipur) रोजाना अलग-अलग तरीकों से लोगों को अपने जाल में फंसा कर उन्हें साइबर ठगी का शिकार बनाने में लगे हुए हैं. मंगलवार को राजधानी के अलग-अलग थानों में साइबर ठगी के 3 प्रकरण दर्ज हुए हैं.
ठगी का पहला प्रकरण खो नागोरियां थाना इलाके में दर्ज हुआ है जिसमें ठगों ने ओएलएक्स (olx) पर कार बेचने का झांसा देकर ठगी की है. इस संबंध में वार्ड नंबर 3 निवासी इमरान खान ने शिकायत दर्ज करवाई है.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि ओएलएक्स पर उसने एक कार का विज्ञापन देखकर विज्ञापन में दिए हुए नंबर पर संपर्क किया. कार बेचने वाले व्यक्ति ने अपना नाम बनवारी बताया और साथ ही इमरान खान को व्हाट्सएप पर कार की फोटो, आरसी की फोटो व अन्य दस्तावेजों की फोटो भेजी.
पढ़ें: जागते रहो: ब्लू टिक वेरीफाइड फेसबुक पेज को निशाना बना रहे साइबर ठग, यह तरीके अपनाकर करें बचाव
उसके बाद ठग ने पीड़ित को 1 लाख रुपए खाते में जमा कराने को कहा और साथ ही कार उसके घर पर भिजवाने की बात कही. इतनी सस्ती कीमत पर कार का सौदा तय होने पर पीड़ित ने बिना कोई इंक्वायरी किए ठग द्वारा बताए खाते में राशि जमा करवा दी. राशि का ट्रांजैक्शन होने के बाद ठग ने अपना मोबाइल बंद कर लिया और जब पीड़ित ने व्हाट्सएप के जरिए ठग से संपर्क करने की कोशिश की तो वहां भी उसे कोई जवाब नहीं मिला. जिसके बाद पीड़ित द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई.
Sim KYC के नाम पर खाते से निकाले 25 हजार रुपए
ठगी का दूसरा मामला मालवीय नगर थाना इलाके में सामने आया है. जहां पर ठगों ने सिम केवाईसी (sim kyc) करने के नाम पर पीड़ित के खाते से 25 हजार रुपए का ट्रांजैक्शन किया है. इस संबंध में महेश चंद शर्मा द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है. ठग ने खुद को टेलीकॉम कंपनी का प्रतिनिधि बताकर सिम केवाईसी करने का झांसा देकर पीड़ित के मोबाइल एक एप डाउनलोड करवाई और फिर पीड़ित के खाते से 25 हजार रुपए निकाल लिए. फिलहाल पुलिस मोबाइल नंबर और ट्रांजैक्शन डिटेल के आधार पर जांच में जुटी है.
पढ़ें: bitcoin fraud: मुनाफे का झांसा देकर युवती से ठगे 2 लाख रुपए
रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा दे 2 लाख की ठगी
ठगी का तीसरा मामला हरमाड़ा थाना इलाके में सामने आया है जहां पर रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर 2 लाख रुपए की ठगी की गई है. इस संबंध में लीलाराम यादव द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है की नीतीश कुमार नामक युवक ने लीलाराम के बेटे की रेलवे के ग्रुप डी में नौकरी लगाने का झांसा देकर 6 लाख रुपए की मांग की.
उसके बाद लीलाराम की बेटे सुरेश कुमार को दिल्ली रेलवे अस्पताल में बुलाकर जांच के लिए खून के सैंपल लिए और 75 हजार रुपए मांगे. जिस पर सुरेश ने नीतीश कुमार और उसके साथ आए जेलदार नामक व्यक्ति को 75 हजार रुपए दे दिए. उसके 10 दिन बाद गुडगांव रेलवे स्टेशन के बाहर एक व्यक्ति ने सुरेश कुमार को उसका जॉइनिंग लेटर दे दिया.
पढ़ें: सावधान! दोस्त का गुरुजी बनकर ठगी, पहले 5 के बदले 10 रुपए भेजा...और फिर चट कर गया 55 हजार
उसके बाद नीतीश कुमार अपने एक अन्य साथी हेमंत के साथ लीलाराम के घर आया और 1.25 लाख रुपए लेकर चला गया. सुरेश को ऑन ड्यूटी दिखाने के लिए नीतीश कुमार और उसके साथियों द्वारा 2 लाख रुपयों की और डिमांड की गई. जिस पर शक होने पर जब लीलाराम और सुरेश ने रेलवे ऑफिस जाकर पड़ताल की तो जॉइनिंग लेटर फर्जी पाया गया.
उसके बाद जब नीतीश कुमार से संपर्क कर रुपए वापस लेने के लिए कहा गया तो उसने रुपए लौटाने से साफ इनकार कर दिया. जिसके बाद लीलाराम द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई.
पढ़ें: कारोबारी के नाम से बैंक को मेल भेज साइबर ठगों ने निकाले ₹ 23 लाख
मदद का झांसा देकर रिटायर्ड पुलिसकर्मी के खाते से निकाले 65 हजार रुपए
राजधानी के सुभाष चौक थाना इलाके में ठगों द्वारा एक रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर की मदद करने का झांसा देकर एटीएम कार्ड बदल खाते से 65 हजार रुपए निकालने का प्रकरण सामने आया है. इस संबंध में रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर भगवान सहाय शर्मा द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है की पीड़ित पीएनबी के एटीएम से रुपए निकालने गया और जब उसने रुपए निकालने का प्रयास किया तो एटीएम से राशि नहीं निकली. इस पर एटीएम के बाहर मौजूद एक व्यक्ति ने मदद करने का झांसा देकर पीड़ित का एटीएम कार्ड लेकर मशीन में एंटर कर रुपए निकालने का नाटक किया और मशीन में कैश नहीं होने की बात कहते हुए एटीएम कार्ड वापस पीड़ित को लौटा दिया.
पढ़ें: बैंक नेटवर्क हैक कर 86 लाख रुपए नकदी निकालने के मामले में 1 नाइजीरियन सहित 3 गिरफ्तार
जब पीड़ित घर पहुंचा तो उसके मोबाइल पर खाते से 65 हजार रुपए निकालने का मैसेज आया. इस पर जब पीड़ित ने अपना एटीएम कार्ड देखा तो वह उसका ना होकर किसी अन्य व्यक्ति का मिला. इस प्रकार से ठग ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया.