जयपुर. लॉकडाउन के बाद फ्लाइटों का संचालन शुरू होते ही जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के मामले फिर से सामने आने लगे हैं. केंद्र सरकार की ओर से वंदे मातरम मिशन के तहत विदेशों में फंसे प्रवासी राजस्थानियो को जयपुर एयरपोर्ट पर लाया जा रहा है. इन अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों में सोने की तस्करी भी होने लगी है.
जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक की सबसे बड़ी सोने की तस्करी का पर्दाफाश किया है. जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने सोने का एक बड़ा जखीरा पकड़ा है. एयरपोर्ट पर तस्करी का करीब 32 किलो सोना पकड़ा गया है.
बता दें कि तस्करी का सोना इमरजेंसी लाइटों की बैट्रियों में भरकर दुबई से जयपुर लाया गया था. कस्टम विभाग की टीम ने तीन फ्लाइटों से कुल 14 तस्करों को दबोचा है. पकड़े गए तस्करी के सोने की कीमत करीब 16 करोड़ रुपए आंकी जा रही है.
बता दें कि दुबई से जयपुर आई वंदे मातरम मिशन के तहत फ्लाइट में जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों के सामान की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान कस्टम विभाग की टीम को संदिग्ध लगने पर कुछ यात्रियों की गहनता से तलाशी ली गई. इस दौरान इमरजेंसी लाइटों में सोना बरामद हुआ.
पढ़ें- जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 4.70 करोड़ का सोना पकड़ा, 5 गिरफ्तार
कस्टम विभाग की कार्रवाई से सोना तस्कर भी हड़बड़ा गए और सही से जवाब नहीं दे पाए. जिसके बाद कस्टम विभाग की टीम ने गहनता से तलाशी ली, तो करोड़ों रुपए का सोना बरामद हुआ. कस्टम विभाग की टीम गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिरकार सोना किसने मंगवाया है और कहां पर सप्लाई किया जाना था और सोने की तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं. वहीं, पकड़े गए लोगों से पूछताछ के दौरान और भी बड़े खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल कस्टम विभाग की टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
शुक्रवार को भी पकड़ा गया था सोना
केंद्र सरकार की तरफ से वंदे भारत मिशन चलाकर विदेशों में फंसे प्रवासी राजस्थानियों को वापस राजस्थान लाया जा रहा है. कोरोना काल के बीच प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को सोने की तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है. करीब 4 महीने के अंतराल के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को सोने की तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है.
बता दें कि सोने की तस्करी का मामला स्पाइसजेट की फ्लाइट में सामने आया है. शुक्रवार को दुबई से जयपुर आई वंदे भारत मिशन के तहत फ्लाइट में जयपुर एयरपोर्ट पर 5 यात्रियों से करोड़ों रुपए का सोना पकड़ा गया है. तस्कर स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या sg 9055 से आए थे. वहीं कस्टम विभाग के अधिकारियों ने सोने की कीमत करीब 4.70 करोड़ रुपए आंकी है. कस्टम की एयर इंटेलीजेंस विंग ने सभी तस्करों को अपनी कस्टडी में ले लिया है.