ETV Bharat / city

जयपुर: इन थाना क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित इलाके में लगाया कर्फ्यू

author img

By

Published : May 14, 2020, 10:58 PM IST

Updated : May 24, 2020, 3:55 PM IST

जयपुर में में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में जिन थाना क्षेत्रों में संक्रमित मरीज पाए जा रहे है, उसके आस पास के एरिया में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लागू किया जा रहा है. अब कर राजधानी के 42 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू किया गया है. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद गुरुवार को जयपुर के जवाहर नगर, बजाज नगर, मालपुरा गेट, खोनागोरिया, आमेर और जालूपुरा थाना इलाके में कर्फ्यू लगाया गया है.

curfew in jaipur, जयपुर में कर्फ्यू, जयपुर कर्फ्यू की खबर
राजधानी के 2 थाना क्षेत्रों में लगाया गया कर्फ्यू

जयपुर. विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में डर का माहौल बना हुआ है. राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. बता दें कि, राजधानी जयपुर के जवाहर नगर, बजाज नगर, मालपुरा गेट, खोनागोरियां, आमेर और जालूपुरा थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.

curfew in jaipur, जयपुर में कर्फ्यू, जयपुर कर्फ्यू की खबर
राजधानी के 2 थाना क्षेत्रों में लगाया गया कर्फ्यू

जवाहर नगर थाना इलाके में जवाहर नगर बाईपास टीला नंबर 5, बजाज नगर थाना इलाके में शिवराम कॉलोनी दुर्गापुरा, मालपुरा गेट थाना इलाके में दुसाद नगर और शिव कॉलोनी उत्तर, खोनागोरिया थाना इलाके में फिजा विहार कॉलोनी लूनियावास, आमेर थाना इलाके में खोड़ों की ढाणी, अजबगढ़, कुम्हारों का गट्टा, खेड़ा के भैरू जी का मंदिर और गोपाल जी का मंदिर के क्षेत्रों को चिन्हित करके कर्फ्यू लगाया गया है.

ये पढ़ें: प्रदेश में कोरोना 'विस्फोट', 4 की मौत, 206 नए केस, आंकड़ा पहुंचा 4534

इसी प्रकार जालूपुरा थाना इलाके में बब्बन बिरयानी कॉर्नर, वेलकम टेलर चौराहा, ग्रीनलैंड चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल, एमजी मोटर्स से गोपीनाथ मार्ग, दरबार स्कूल के सामने मस्जिद, अब्दुल हमीद नगर और इमेज स्टूडियो एंड कलर लैब से इंदिरा बाजार लिंक रोड, हरिजन बस्ती, रेमंड शोरूम के कॉर्नर से एमआई रोड पर पूर्वी दिशा के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.

वहीं संजय सर्किल थाना इलाके में अशफाक कबाड़ी की गली चमड़ा गोदाम, दाता तिराहा और खूड हाउस झोटवाड़ा रोड, करधनी थाना इलाके के गोकुलपुरा स्थित रामदेव मंदिर. चित्रकूट थाना इलाके में संजय नगर मामा सिंधी वाली गली. मुहाना थाना इलाके में राजकीय आवासीय योजना, हाज्यावाला और सांगानेर के ब्लॉक 53 से 67 और शिवदासपुरा थाना इलाके में रामपुरा ऊर्फ कंवरपुरा की ढाणी रामपुरा के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.

ये पढ़ें: जयपुर: ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ ने बाजारों और दुकानों को सैनिटाइज करवाने की सरकार से की मांग

बता दें कि कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्क्वायड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा और गुड़सवारों द्वारा निरंतर गश्त निगरानी की जा रही है. राजधानी जयपुर में करीब 42 थाना इलाकों में पूर्ण या आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गो को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

राजधानी के इन इलाकों में लगा कर्फ्यू

जयपुर शहर में परकोटा क्षेत्र के अलावा भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, जालूपुरा, संजय सर्किल, विद्याधर नगर, लाल कोठी, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, ट्रांसपोर्ट नगर, मालपुरा गेट, प्रताप नगर, बजाज नगर, मालवीय नगर, गांधी नगर, सांगानेर, रामनगरिया, सदर, करधनी, करणी विहार, मुरलीपुरा, सिंधी कैंप, झोटवाड़ा, मुहाना, महेश नगर, शिप्रा पथ, भांकरोटा, बस्सी, मानसरोवर, जवाहर सर्किल, जवाहर नगर, वैशाली नगर, विश्वकर्मा, चित्रकूट, शिवदासपुरा और सोडाला थाना इलाके के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया है। कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

जयपुर. विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में डर का माहौल बना हुआ है. राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. बता दें कि, राजधानी जयपुर के जवाहर नगर, बजाज नगर, मालपुरा गेट, खोनागोरियां, आमेर और जालूपुरा थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.

curfew in jaipur, जयपुर में कर्फ्यू, जयपुर कर्फ्यू की खबर
राजधानी के 2 थाना क्षेत्रों में लगाया गया कर्फ्यू

जवाहर नगर थाना इलाके में जवाहर नगर बाईपास टीला नंबर 5, बजाज नगर थाना इलाके में शिवराम कॉलोनी दुर्गापुरा, मालपुरा गेट थाना इलाके में दुसाद नगर और शिव कॉलोनी उत्तर, खोनागोरिया थाना इलाके में फिजा विहार कॉलोनी लूनियावास, आमेर थाना इलाके में खोड़ों की ढाणी, अजबगढ़, कुम्हारों का गट्टा, खेड़ा के भैरू जी का मंदिर और गोपाल जी का मंदिर के क्षेत्रों को चिन्हित करके कर्फ्यू लगाया गया है.

ये पढ़ें: प्रदेश में कोरोना 'विस्फोट', 4 की मौत, 206 नए केस, आंकड़ा पहुंचा 4534

इसी प्रकार जालूपुरा थाना इलाके में बब्बन बिरयानी कॉर्नर, वेलकम टेलर चौराहा, ग्रीनलैंड चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल, एमजी मोटर्स से गोपीनाथ मार्ग, दरबार स्कूल के सामने मस्जिद, अब्दुल हमीद नगर और इमेज स्टूडियो एंड कलर लैब से इंदिरा बाजार लिंक रोड, हरिजन बस्ती, रेमंड शोरूम के कॉर्नर से एमआई रोड पर पूर्वी दिशा के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.

वहीं संजय सर्किल थाना इलाके में अशफाक कबाड़ी की गली चमड़ा गोदाम, दाता तिराहा और खूड हाउस झोटवाड़ा रोड, करधनी थाना इलाके के गोकुलपुरा स्थित रामदेव मंदिर. चित्रकूट थाना इलाके में संजय नगर मामा सिंधी वाली गली. मुहाना थाना इलाके में राजकीय आवासीय योजना, हाज्यावाला और सांगानेर के ब्लॉक 53 से 67 और शिवदासपुरा थाना इलाके में रामपुरा ऊर्फ कंवरपुरा की ढाणी रामपुरा के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.

ये पढ़ें: जयपुर: ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ ने बाजारों और दुकानों को सैनिटाइज करवाने की सरकार से की मांग

बता दें कि कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्क्वायड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा और गुड़सवारों द्वारा निरंतर गश्त निगरानी की जा रही है. राजधानी जयपुर में करीब 42 थाना इलाकों में पूर्ण या आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गो को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

राजधानी के इन इलाकों में लगा कर्फ्यू

जयपुर शहर में परकोटा क्षेत्र के अलावा भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, जालूपुरा, संजय सर्किल, विद्याधर नगर, लाल कोठी, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, ट्रांसपोर्ट नगर, मालपुरा गेट, प्रताप नगर, बजाज नगर, मालवीय नगर, गांधी नगर, सांगानेर, रामनगरिया, सदर, करधनी, करणी विहार, मुरलीपुरा, सिंधी कैंप, झोटवाड़ा, मुहाना, महेश नगर, शिप्रा पथ, भांकरोटा, बस्सी, मानसरोवर, जवाहर सर्किल, जवाहर नगर, वैशाली नगर, विश्वकर्मा, चित्रकूट, शिवदासपुरा और सोडाला थाना इलाके के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया है। कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

Last Updated : May 24, 2020, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.