जयपुर. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग की ओर से राजधानी जयपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जयपुर के जल महल की पाल पर जम्मू कश्मीर के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां पेश की. इस अवसर पर जलमहल की पाल पर कश्मीरी गीतों की गूंज सुनाई दी. नृत्यांगना ने शानदार नृत्य की प्रस्तुतियां पेश की. कलाकारों की प्रस्तुतियों को देखकर पर्यटक रोमांचित हो गए.
पढ़ें- भीलवाड़ा: खेत में रखवाली करने के लिए बनी झोपड़ी में लगी आग, नाना और नाती की मौत
राजस्थान में हमेशा राजस्थानी संस्कृति, यहां के लोकगीत और नृत्य देखने और सुनने को मिलते हैं, लेकिन गुलाबी नगरी जयपुर में मशहूर जलमहल पर शनिवार को जम्मू कश्मीर के गीत और सांस्कृतिक नृत्य देखने और सुनने को मिले. कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजधानी जयपुर में जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग की ओर से रोड शो किया गया.
कश्मीरी कलाकारों और कश्मीरी पर्यटन के अधिकारियों ने कश्मीरी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया. कश्मीरी कलाकारों का नृत्य प्रदर्शन पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. इस दौरान पर्यटकों को आकर्षित कर आह्वान किया गया कि हेरिटेज देखने के लिए तमाम पर्यटक राजस्थान आते हैं, वैसे ही नैसर्गिक सौंदर्य को देखने के लिए स्वर्ग जैसे सुंदर नजारे के लिए जम्मू-कश्मीर जरूर पधारें. जम्मू कश्मीर की पॉजिटिव छवि को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया. राजधानी में कार्यक्रमों का आयोजन कर जम्मू-कश्मीर में आने के लिए राजस्थानी पर्यटकों को आमंत्रित किया गया.
पढ़ें- कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण, सरकारी साइट पर निशुल्क और प्राइवेट साइट पर देना होगा शुल्क
जम्मू टूरिज्म के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर गुरविंदर जीत सिंह ने बताया कि जम्मू कश्मीर टूरिज्म विभाग की ओर से जयपुर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. लोगों को जानकारी दी जा रही है कि जम्मू कश्मीर में घूमने के लिए बहुत ही सुंदर जगह है. जहां पर लोग आकर अपना समय बिता सकते हैं. जम्मू कश्मीर की खूबसूरत जगहों पर घूमकर पर्यटक अपनी अच्छी मेमोरीज कलेक्ट कर सकते हैं.
जम्मू कश्मीर में प्राकृतिक सौंदर्य कुदरत के हसीन और दिलकश मंजरो को देखने के लिए सभी लोग जम्मू कश्मीर जरूर पधारें. जम्मू कश्मीर की ओर से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह कोशिश की जा रही है. राजस्थान के लोग जम्मू-कश्मीर जाएंगे और जम्मू कश्मीर के लोग जब राजस्थान आएंगे तो इससे एक अच्छी छवि निकलेगी और टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. जम्मू कश्मीर में आने वाले सैलानियों का स्वागत है, उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर में ऐसी काफी घूमने लायक जगह है, जो लोगों की नजर में नहीं है, उन लोगों के बारे में भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.
पढ़ें- डूंगरपुर: बेणेश्वर महाकुंभ में माघ पूर्णिणा पर आस्था की डुबकी, कई राज्यों से पहुंचे लाखों श्रद्धालु
लोगों को ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे में बताया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट ऐसी जगह पर विजिट करें. राजस्थान के लोक जम्मू-कश्मीर आएंगे तो जम्मू कश्मीर के लोग भी राजस्थान आने के लिए आकर्षित होंगे. इससे दो प्रदेशों का आपस में मेलजोल बढ़ेगा. इससे देश की प्रगति भी होगी. टूरिज्म के साथ ही देश की एकता और अखंडता बढ़ेगी.