जयपुर. नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की ओर से प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध आमेर महल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. वहीं इस कार्यक्रम का देसी और विदेशी सैलानियों ने जमकर लुत्फ उठाया.
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ शुरू हुआ. इस दौरान लोक कलाकारों ने लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां पेश कर राजस्थानी संस्कृति की छटा बिखेरी. वहीं आमेर महल में लोक कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों ने पर्यटकों का मन मोह लिया. लोक नृत्य कार्यक्रम को देखने के लिए काफी संख्या में देशी-विदेशी सैलानी आमेर महल पहुंचे थे.
पढ़ें: Weather News: प्रदेश में लौटी सर्दी, 2 दिन तक मौसम में नहीं होगा कोई बदलाव
इस मौके पर सैलानियों ने लोक नृत्य का आनंद लिया. वहीं लोक कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों ने सैलानियों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. आमेर महल अधीक्षक पंकज धरेंद्र ने बताया कि नाइट टूरिज्म और लोक कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की ओर से महीने के दूसरे और आखिरी शनिवार को लोक नृत्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.
आमेर महल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से रात्रि कालीन पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. कलाकारों ने खड़ताल,बंजारा नृत्य, कालबेलिया नृत्य,सहित विभिन्न नृत्यों की प्रस्तुतियां पेश की.