ETV Bharat / city

मोती डूंगरी गणेश मंदिर में हुई सांस्कृतिक भजन संध्या कार्यक्रम की शुरुआत - ganesh chaturthi

छोटी काशी के प्रथम पूज्य मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी महोत्सव के तहत 3 दिवसीय सांस्कृतिक भजन संध्या कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है. जिसमें पहले दिन ध्रुपद गायन हुआ और ध्रुवपद गायिका डॉ मधुभटट तैलंग ने कार्यक्रम में समा बांधा.

मोती डूंगरी गणेश मंदिर , Motidungari Ganesh Temple, जयपुर न्यूज, jaipur news,
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 3:59 AM IST

जयपुर. गणेश चतुर्थी से पूर्व शहर के गणेश मंदिरों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. गुरुवार को मोती डूंगरी गणेश मंदिर में महंत कैलाश शर्मा के सानिध्य में तीन दिवसीय सांस्कृतिक भजन संध्या कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इस मौके पर ध्रुपद गायन कार्यक्रम में ध्रुवपद गायिका डॉ मधुभटट तैलंग सहित अन्य उनके शिष्यों ने प्रस्तुति दी.

मोती डूंगरी गणेश मंदिर में सांस्कृतिक भजन संध्या कार्यक्रम की शुरुआत

प्रथम पूज्य गणपति बप्पा के दरबार में सबसे पहले तैलंग ने वैदिक गणेश स्त्रोतों की माला में पिरोए ध्रुवपद के चारों चरणों की आलापचारी के बाद स्वरचित बंदिशें पेश की. जिसके बाद गणपति जन्म आनंद बधाई सहित अन्य गीतों की एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी. जिसने वहां मौजूद श्रदालुओं का मन मोह लिया.

यह भी पढे़ं : जसकौर मीणा का गहलोत सरकार पर तंज, कहा- प्रदेश में काम केंद्र के बजट से हो रहे हैं और ये उद्घाटन के लिए जिद्द करते हैं

वहीं शुक्रवार को शाम सात बजे से कथक नृत्य, शनिवार को शाम सात बजे से सुगम संगीत कार्यक्रम होगा. साथ ही एक सितंबर को सिंजारा पर्व मनाया जाएगा. जिसके तहत लंबोदर का विशेष श्रृंगार किया जाएगा. शाम को भक्तों को मेंहदी वितरित की जाएगी. जिसे लाखों श्रदालुओं में बांटा जाएगा.

जयपुर. गणेश चतुर्थी से पूर्व शहर के गणेश मंदिरों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. गुरुवार को मोती डूंगरी गणेश मंदिर में महंत कैलाश शर्मा के सानिध्य में तीन दिवसीय सांस्कृतिक भजन संध्या कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इस मौके पर ध्रुपद गायन कार्यक्रम में ध्रुवपद गायिका डॉ मधुभटट तैलंग सहित अन्य उनके शिष्यों ने प्रस्तुति दी.

मोती डूंगरी गणेश मंदिर में सांस्कृतिक भजन संध्या कार्यक्रम की शुरुआत

प्रथम पूज्य गणपति बप्पा के दरबार में सबसे पहले तैलंग ने वैदिक गणेश स्त्रोतों की माला में पिरोए ध्रुवपद के चारों चरणों की आलापचारी के बाद स्वरचित बंदिशें पेश की. जिसके बाद गणपति जन्म आनंद बधाई सहित अन्य गीतों की एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी. जिसने वहां मौजूद श्रदालुओं का मन मोह लिया.

यह भी पढे़ं : जसकौर मीणा का गहलोत सरकार पर तंज, कहा- प्रदेश में काम केंद्र के बजट से हो रहे हैं और ये उद्घाटन के लिए जिद्द करते हैं

वहीं शुक्रवार को शाम सात बजे से कथक नृत्य, शनिवार को शाम सात बजे से सुगम संगीत कार्यक्रम होगा. साथ ही एक सितंबर को सिंजारा पर्व मनाया जाएगा. जिसके तहत लंबोदर का विशेष श्रृंगार किया जाएगा. शाम को भक्तों को मेंहदी वितरित की जाएगी. जिसे लाखों श्रदालुओं में बांटा जाएगा.

Intro:छोटी काशी के प्रथम पूज्य मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी महोत्व के तहत 3 दिवसीय सांस्कृतिक भजन संध्या कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है. जिसमे पहले दिन ध्रुपद गायन हुआ और ध्रुवपद गायिका डॉ मधुभटट तैलंग ने कार्यक्रम में समा बांधा.Body:जयपुर : गणेश चतुर्थी से पूर्व शहर के गणेश मंदिरों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. गुरुवार को मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में महंत कैलाश शर्मा के सान्निध्य में तीन दिवसीय सांस्कृतिक भजन संध्या कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इस मौके पर ध्रुपद गायन कार्यक्रम में ध्रुवपद गायिका डॉ मधुभटट तैलंग सहित अन्य उनके शिष्यों ने प्रस्तुति दी.

प्रथम पूज्य गणपति बप्पा के दरबार मे सबसे पहले तैलंग ने वैदिक गणेश स्त्रोतों की माला में पिरोए ध्रुवपद के चारों चरणों की आलापचारी के बाद स्वरचित बंदिशें पेश की. तो वही गणपति जन्म आनंद बधाई सहित अन्य गीतों की एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी. जिसने वहां मौजूद श्रदालुओं का मन मोह लिया.

वही शुक्रवार को शाम सात बजे से कथक नृत्य, शनिवार को शाम सात बजे से सुगम संगीत कार्यक्रम होगा. साथ ही एक सितंबर को सिंजारा पर्व मनाया जाएगा। जिसके तहत लंबोदर का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। शाम को भक्तों को मेंहदी वितरित की जाएगी। जिसको लाखो श्रदालुओं में बांटा जाएगा.Conclusion:
......
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.