जयपुर. राजधानी के विद्याधर नगर इलाके के एक फ्लैट में सट्टे का कारोबार चल रहा था. जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी स्पेशल टीम ने मौके पर दबिश देकर पूरे कारोबार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मामले में 3 सटोरिये पंकज खंडेलवाल, सुशील कुमार सैनी और विनोद कुमार को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने सट्टे के कारोबार से ही लग्जरी कार खरीदी थी. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि सीएसटी टीम के सदस्यों को जानकारी मिली थी कि भारत-न्यूजीलैंड मैच की टी-20 सीरीज में विद्याधर नगर में ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा है. जांच में सामने आया कि विद्याधर नगर के एक टावर में फ्लैट किराए पर लेकर सीकर की तरफ के कुछ लोग ऑनलाइन सट्टे का काम कर रहे हैं. जिस पर रविवार को सीएसटी टीम ने विद्याधर नगर थाना पुलिस से समन्वय स्थापित कर एक टावर के फ्लैट में दबिश दी.
ऐसे में भारत- न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली टी-20 सीरीज पर ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा था. मौके से तीन युवक पंकज खंडेलवाल, सुशील कुमार सैनी और विनोद कुमार को हिरासत में लिया गया. सट्टे के उपकरण में एक अटैची जिसमें 17 मोबाइल लगाकर सट्टे की लाइन दी जा रही थी और सट्टा लगाया जा रहा था.
पढ़ेंः जयपुरः नई आवासीय कॉलोनी में प्लॉट देने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
वहीं पुलिस ने मौके से 28 मोबाइल, एक लैपटॉप, एक एलसीडी और हिसाब की डायरिया सहित एक लग्जरी जगुआर कार को जप्त किया है. जप्त की गई डायरियों में ऑनलाइन सट्टे का करोड़ों रुपए का हिसाब मिला है. आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों की ओर से क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगवाया जाता है. जिसके लिए स्वयं 2 लाइन लेकर आगे अपने नीचे 13 लाइन चालू की गई. जिनके माध्यम से टी-20 क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगवाया जा रहा था.
पुलिस के मुताबिक आरोपी विनोद कुमार से पूछताछ पर जानकारी में सामने आया कि आरोपी द्वारा क्रिकेट सट्टे के कारोबार से हाई प्रोफाइल लाइफ के साथ करोड़ों रुपए की महंगी जगुआर कार खरीदकर मेंटेन कर रहा था. आरोपी विनोद कुमार और अन्य से पूछताछ में सामने आया कि वह सीकर जिले का रहने वाला है, लेकिन वहां पर क्रिकेट सट्टे में कंपटीशन ज्यादा होने के कारण जयपुर में आकर फ्लैट किराए पर लेकर सट्टे का काम करने लगा.
पढ़ेंः RUHS में सुविधाओं का विस्तार जल्द होगाः चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा
जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि टी-20 क्रिकेट मैच के दौरान सट्टे के खिलाफ कार्रवाई के लिए एडिशनल पुलिस कमिश्नर अशोक कुमार गुप्ता, डीसीपी क्राइम योगेश यादव, डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के सुपरविजन में कमिश्नरेट सीएसटी की स्पेशल टीम में विद्याधर नगर थाना इलाके में कार्रवाई को अंजाम दिया है. फिलहाल, पुलिस की पूछताछ जारी है.