जयपुर. आज पूरे देश में 72 वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. राजधानी जयपुर के आमेर में लालवास स्थित सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन ने 72 वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. रैपिड एक्शन फोर्स के द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश सिंह पायल ने क्वार्टर गार्ड पर सेरेमोनियल गार्ड से सलामी ली और ध्वजारोहण किया.
बटालियन के सभी अधिकारियों और जवानों ने क्वार्टर गार्ड पर सलामी देकर राष्ट्रगान गाया. इसके बाद सभी अधिकारियों और जवानों ने शहीदों की शहादत को याद किया. द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश सिंह ने सभी अधिकारियों और जवानों को संबोधित करते हुए राष्ट्र की स्वतंत्रता को बरकरार रखने में सीआरपीएफ के योगदान के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने इस वर्ष के गणतंत्र दिवस पर जवानों को पुलिस पदकों से सम्मानित किया है.
पढ़ें- एक अधिकारी को राष्ट्रपति पुलिस पदक, 13 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी पुलिस पदक से होंगे सम्मानित
द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश सिंह ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश के संविधान की स्थापना और लागू होने के बारे में जानकारी दी. इसके साथ यह देश की आंतरिक सुरक्षा और देश हित में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों की ओर से किए गए सराहनीय कार्यों के बारे में बताया.
सीआरपीएफ के जवानों के सराहनीय कार्य के लिए अति विशिष्ट सेवा पदक, विशिष्ट सेवा पदक, सराहनीय सेवा पदक और वीरता पदकों से अलंकृत अधिकारियों और जवानों के नाम पढ़कर सुनाएं. इस वर्ष केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों और अधिकारियों को 04 कीर्ति चक्र एक राष्ट्रपति पुलिस पदक गैलंट्री मरणोपरांत, 68 राष्ट्रपति पुलिस पदक गैलंट्री, 06 राष्ट्रपति पुलिस पदक विशिष्ट सेवा के लिए और 57 पुलिस पदक सराहनीय सेवा के लिए अलंकृत किया गया है.
द्वितीय कमान अधिकारी ने जवानों को मिठाई खिलाकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा देश की सुरक्षा सीआरपीएफ की अहम जिम्मेदारी है. जिसे सीआरपीएफ बखूबी से निभाती रहेगी। देश में एकता, अखंडता और सौहार्द कायम रखने के लिए सीआरपीएफ हमेशा तत्पर रहती है.
उन्होंने बताया कि देश में आतंकवाद, उग्रवाद, नक्सलवाद, जातिवाद, क्षेत्रवाद जैसी समस्याओं से निपटना आज की हमारी सबसे बड़ी चुनौती है. हम सबको मिलकर देश हित के लिए काम करते रहने की आवश्यकता है. जिससे देश उन्नति की ओर आगे बढ़ेगा। आज पूरा देश 72 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है.
पढ़ें- अजमेर नगर निगम चुनाव में भाजपा ने गहलोत सरकार के खिलाफ जारी किया ब्लैक पेपर
26 जनवरी सन 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था. हमारा देश विविधताओं में अनेकताओं का देश है. इस अवसर पर देश के राष्ट्रपति ने सीआरपीएफ को विभिन्न पदको से सम्मानित किया है।इस मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश सिंह पायल, उप कमांडेंट बलवीर सिंह, नीरज मीणा, परमजीत सिंह, सुनील कुमार धाकड़ समेत बटालियन के जवान और अधिकारी मौजूद रहे.