जयपुर. राजस्थान में बड़े पैमाने पर हथियारों की तस्करी हो रही है. हथियार तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस मुख्यालय और जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के ऑपरेशन आग अभियान के तहत नॉर्थ जिला स्पेशल टीम और माणक चौक थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक शातिर हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने अवैध हथियार के मामले में आरोपी इकबाल खान उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार किया है. आरोपी नाहरगढ़ थाना इलाके के पठानों का चौक में रहता है. पुलिस ने आरोपी के पास से तीन देसी कट्टा और कारतूस बरामद किए हैं. पूछताछ में आरोपी ने उत्तर प्रदेश से हथियार लाना कबूल किया है. जयपुर के विभिन्न जगहों पर अवैध अवैध हथियारों की सप्लाई की जानी थी. लेकिन सप्लाई करने से पहले ही पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया. आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं.
पढ़ें: जालोर बस अग्निकांड: जिंदा जले 6 लोग, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की सहायता देगी सरकार
डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. माणक चौक थाना अधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि ऑपरेशन आग के तहत अवैध हथियार के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से तीन देसी कट्टा और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. हथियार बेचने और खरीदने वाले अपराधियों के बारे में गुप्त रूप से सूचना एकत्रित की गई तो जानकारी में सामने आया कि पठानों का चौक निवासी एक व्यक्ति काफी समय से अवैध देसी कट्टे बेच रहा है. इस पर डीएसटी नॉर्थ की टीम और माणक चौक थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आरोपी इकबाल खान को गिरफ्तार किया.
5 साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार
माणक चौक थाना पुलिस ने 5 साल से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने फरार स्थाई वारंटी जुमल खान को गिरफ्तार किया है. आरोपी अपना पता बदल-बदल कर रह रहा था. अब तक आरोपी के चार एड्रेस सामने आ चुके हैं. आरोपी 5 साल पुराने नकली पनीर बनाने के मामले में फरार चल रहा था.
सामोद पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ की कार्रवाई
सामोद थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया है. गोविंदगढ़ सीओ संदीप सारस्वत के नेतृत्व में पुलिस ने सामोद थाना इलाके के उदयपुरिया और नांगल भरड़ा गांव में दबिश दी. दबिश के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को अवैध हथकढ़ शराब के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम मुनीम मीणा बताया जा रहा है. आरोपी के कब्जे से 12 लीटर अवैध हथकढ़ शराब बरामद की है.