जयपुर. सूने मकान में चोरी करने के मामले में आरोपियों के कब्जे से चार किलो चांदी, सोने के जेवरात और 53,760 रुपए नकदी बरामद की गई है. पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी अमित सोनवाल, शाहरुख खान और भरत धानका को गिरफ्तार किया है. डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के मुताबिक 20 फरवरी को पीड़ित दीपक कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि, माताजी का स्वर्गवास होने की वजह से घर का लॉक लगाकर परिवार समेत बगरू गांव चले गए थे. पड़ोसियों ने घर का लॉक टूटा हुआ देखकर सूचना दी. इसके बाद पीड़ित ताले टूटे होने की सूचना मिलते ही घर पहुंचे तो लॉक टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा हुआ था. घर में सोने चांदी के जेवरात समेत नकदी चोरी हो गई.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल डीसीपी अशोक चौहान और एसीपी महेंद्र शर्मा के निर्देशन में जवाहर सर्किल थाना अधिकारी नेमीचंद के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता से चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है. आरोपियों के कब्जे से चार किलो चांदी के जेवरात, एक मंगलसूत्र और 53,760 रुपए नकदी बरामद की गई है. शेष माल की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: जोधपुर: चैकिंग के दौरान ट्रक को रुकने का इशारा किया...परिवहन विभाग की गाड़ी को मारी टक्कर
अपहरण करके दुष्कर्म करने के मामले में 20 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
राजधानी जयपुर की नाहरगढ़ थाना पुलिस ने अपहरण करके बलात्कार करने के मामले में 20 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी लखबीर सिंह उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार किया है. आरोपी को पकड़ने में सहायक उपनिरीक्षक झाबरमल और कांस्टेबल मूलचंद की अहम भूमिका रही है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में नाहरगढ़ थाना अधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
दुकानों पर माल ढोने वाला निकला शातिर नकबजन
राजधानी जयपुर की नाहरगढ़ रोड थाना पुलिस ने नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. दीनानाथ की गली में दुकानों पर माल ढोने वाला ही शातिर नकबजन निकला है. पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी सुरेंद्र शर्मा उर्फ भोलाराम को गिरफ्तार किया है. आरोपी अलवर का रहने वाला है, डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के निर्देशन में नाहरगढ़ थाना अधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. आरोपी के कब्जे से 90 प्रतिशत चोरी का माल बरामद कर लिया गया है. आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया 13 काजू के पीपे बरामद किए गए हैं. शेष माल को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: अलवर: शिवाजी पार्क इलाके में शराब के नशे में युवक ने पंखे से लटककर दी जान
जुआ खेलने के मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार
जिला स्पेशल नॉर्थ टीम ने संजय सर्किल थाना पुलिस के सहयोग से जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने जुआ खेलने के मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों के कब्जे से 33,000 रुपए जुआ राशि बरामद की गई है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. कार्रवाई में डीएसटी टीम के सहायक उपनिरीक्षक हरिओम सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र पाल सिंह, जय सिंह, कैलाश चंद, कानाराम और मनोज कुमार की सराहनीय भूमिका रही है. अवैध रूप से जुआ खेलने के मामले में आरोपी इसरार, इलियास, इंद्र लाल वाल्मीकि, मोहन सिंह, वासुदेव हलदर, सलीम, रघुनाथ, चांद मुबारक और सिराज को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.