जयपुर. राजधानी में संगठित अपराधों में लिप्त बदमाशों पर नकेल कसने के लिए अब जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच एक नई रणनीति के तहत काम करने जा रही है. इसके तहत पुलिस कमिश्नर के चारों जिलों में प्रत्येक थाना स्तर पर बदमाशों की सूची को एनालाइज किया जाएगा. इसके साथ ही सूची में से उन बदमाशों को चिन्हित किया जाएगा जो 1 से अधिक संगीन अपराधों में लिप्त हैं और गैंग बनाकर वारदातों को अंजाम देते हैं.
ऐसे बदमाश जो लंबे समय से दूसरे जिलों में या राज्यों में फरारी काट रहे हैं और वहीं से अपनी गैंग का संचालन कर रहे हैं, उनपर भी नकेल कसने के लिए विशेष फोकस किया जाएगा. इसके लिए युद्ध स्तर पर काम करना शुरू कर दिया गया है और जल्द ही बदमाशों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.
पढ़ें: अलवरः अवैध खनन में लिप्त थाना प्रभारी और दो कांस्टेबल निलंबित
डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद ने बताया कि ऐसे बदमाश जो संगठित अपराध जैसे रंगदारी, फिरौती और हथियारों के दम पर वारदातों को अंजाम देना आदि में लिप्त हैं उन पर नकेल कसने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही ऐसे बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए समय-समय पर विशेष अभियान चलाए जाते हैं. ऐसे बदमाश जो लंबे समय से किसी क्षेत्र में सक्रिय हैं और संगीन अपराधों में लिप्त हैं उन्हें प्रायरिटी पर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए जा रहे हैं.
एक विशेष टीम केवल इसी काम में लगी हुई है जो कोई बदमाश अगर जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद अपराधिक गतिविधियों में लिप्त है तो उसे गिरफ्तार किया जाए. आपराधिक प्रकरणों में वांछित चल रहे बदमाशों को भी गिरफ्तार करने और जिला बदर करने की कार्रवाई भी की जाएगी.