जयपुर. पुलिस मुख्यालय की स्पेशल क्राइम ब्रांच की टीम ने राजधानी के जवाहर नगर में नकली दवा बनाने का जखीरा पकड़ा है. साथ ही पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी के नाम नरेंद्र सुखानी, रविंद्र प्रताप सिंह और अरविंद शर्मा बताया जा रहा है.
नकली दवाइयों का सौदागर आरोपी नरेंद्र सुखानी के विरूद्ध पहले भी 2001 में नकली दवाएं बनाने के आरोप में आदर्श नगर थाने में मामला दर्ज हुआ था. दरअसल शहर के जवाहर नगर के पोस इलाके में काफी दिनों से क्राइम ब्रांच की टीम को इनपुट मिल रहा था. जिसके बाद विशेष टीम ने आरोपी नरेंद्र सुखानी के घर पर रेड मारी. जहां मकान के अंदर कई मशीनों से अवैध रूप से एलोपैथिक दवाईयां बनाने का खुलासा हुआ.
जिसके बाद खुलासा हुआ कि शातिर नरेंद्र नकली दवा आगरा की एक फर्म को बेच रहा है. जिसके बाद टीम ने आगरा में छापा मारकर 2 अन्य शातिर रविन्द्र प्रताप सिंह और अरविंद शर्मा को भी धर दबोचा.
यह भी पढ़ें- जयपुर में ऑटोमेटिक पार्किंग का उद्घाटन
ADG बीएल सोनी के अनुसार आरोपी आयुर्वेद दवाओं की आड़ में नकली एलोपैथिक दवाइयां बना रहे थे. पुणे की एक फार्मा कंपनी के प्रोपराइटर जयवीर ने अपराध शाखा के निरीक्षक को इस गोरख धंधे की जानकारी दी. जिसमें बताया गया कि जवाहर नजर सेक्टर 3 हाउसिंग बोर्ड के मकान में चल रहे एस. रॉबर्ट फार्मा के कार्यालय में टॉनिक के नकली सिरप निर्मित कर आमजन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
जिसके बाद निरीक्षक के नेतृत्व में टीम ने छापा मारकर इसका भंडाफोड़ किया. वहीं गुरुवार को कोर्ट में पेश कर तीनों आरोपियों को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा दिया गया है.