जयपुर: राजधानी में हर दूसरे दिन महिलाओं के खिलाफ यौन अपराध की वारदातें रजिस्टर हो रही हैं. 8 दिसंबर 2021 को एक ही दिन में रेप के 3 मामले दर्ज हुए हैं. पहला मामला बजाज नगर थाने में दर्ज किया गया है. जहां 18 वर्षीय पीड़िता ने जलराज नामक व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है.
पीड़िता ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि आरोपी ने उसकी कुछ फोटो वायरल करने की धमकी दे ब्लैकमेल कर दुष्कर्म का शिकार बनाया. आरोपी वर्ष 2017 से पीड़िता को ब्लैकमेल कर उसका देह शोषण कर रहा है. फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 376, 384 व 67 ए आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू किया है.
यह भी पढ़ें - बड़ी खबर : स्कूल में बालिकाओं से गैंग रेप, परिजनों का आरोप- कई महीनों से बच्चियां सदमे में थीं...मामला दर्ज
बंधक बना सामूहिक दुष्कर्म
दुष्कर्म का दूसरा मामला बस्सी थाने में दर्ज किया गया है. जहां एक 24 वर्षीय पीड़िता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म (Kidnapping And Gang Rape In Jaipur) का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि वो किसी काम से बस्सी आई थी और जब वह वापस लौट रही थी तभी मोहनपुरा फार्म हाउस के पास कुछ बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया.
बदमाश पीड़िता का अपहरण कर पास ही एक सुनसान जगह ले गए. जहां पीड़िता को 1 घंटे तक बंधक बनाकर रखा और जान से मारने की धमकी देकर व मारपीट कर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद बदमाश पीड़िता को मोहनपुरा फार्म हाउस के पास छोड़कर फरार हो गए. पीड़िता ने अपने घर पहुंच परिजनों को आपबीती बताई. जिसके बाद बस्सी थाने में सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया गया. पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 342, 366, 376-डी व 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश करना शुरू कर दी है.
पढ़ें-Behror Gang Rape Case: देर रात सरकार को भेजी गई रिपोर्ट
यहां जबरन घर में घुस दुष्कर्म
दुष्कर्म का तीसरा मामला करधनी थाने का है. यहां 28 वर्षीय पीड़िता ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप है कि रविंद्र नाम के व्यक्ति ने जबरन घर में घुस अश्लील हरकत की और पीड़िता के विरोध पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता की अश्लील फोटो खींच ली और उस फोटो को वायरल करने की धमकी दे ब्लैकमेल कर कई बार दुष्कर्म का शिकार बनाया. पीड़िता ने आरोपी पर ब्लैकमेल कर सोने-चांदी के आभूषण और नकदी हड़पने का भी आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 354d, 384, 376 व एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू किया है.