ETV Bharat / city

कब लौटेगी कोहली की फॉर्म: राजस्थान के क्रिकेट प्रेमियों ने पूछा सवाल- 'रन कब बनाओगे विराट कोहली' - रन कब बनाओगे विराट कोहली

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. कोहली के खराब फॉर्म को लेकर राजस्थान के क्रिकेट प्रेमियों ने उनसे सवाल पूछा है. राजस्थान के क्रिकेट प्रेमियों ने विराट कोहली से पूछा है कि 'रन कब बनाओगे विराट कोहली?'.

Virat kohli news, Virat kohli latest news
विराट कोहली
author img

By

Published : Aug 26, 2021, 12:17 PM IST

जयपुर. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली तीसरी बार इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने के लिए गए हैं. अपने तीसरे दौरे पर विराट कोहली खराब फार्म में हैं. ऐसा ही कुछ साल 2014 में भी देखने को मिला था, लेकिन 2018 के दौरे पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि, विराट कोहली काफी समय से खराब फार्म से जूझ रहे हैं. इस पर राजस्थान के क्रिकेट प्रेमियों ने विराट कोहली से पूछा है कि 'रन कब बनाओगे विराट कोहली?'.

पढ़ें- MS धोनी को झटका! 100 करोड़ रुपए का दावा ठोकने वाला मुकदमा स्थगित, मामला जान लीजिए...

बता दें, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने मौजूदा कप्तान विराट कोहली को खराब फॉर्म से उबरने के लिए पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से मदद लेने के लिए कहा है. गावस्कर ने कहा, कोहली को तुरंत सचिन को फोन कर पूछना चाहिए कि मैं क्या करूं. कोहली ऐसा कर सकते हैं, जैसा सचिन ने सिडनी में किया था. उन्हें खुद से कहना चाहिए कि वह कवर ड्राइव नहीं खेलेंगे. कोहली यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में महज सात रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बने. टेस्ट क्रिकेट में यह सातवीं बार है, जब एंडरसन ने कोहली को आउट किया है.

सचिन ने साल 2003-04 की ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान सिडनी में हुए चौथे टेस्ट के दौरान संयम से खेला था. उन्होंने उस वक्त 436 गेंदें खेली, लेकिन इस दौरान कवर ड्राइव नहीं खेला.

वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली को यहां हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आउट किया. इसके साथ ही एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में सातवीं बार भारतीय कप्तान का शिकार किया है. कोहली और एंडरसन के बीच लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान नोंक-झोंक हुई थी और इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था. एंडरसन ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में कोहली को विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों कैच कराया और उनकी पारी महज सात रन पर रोक दी.

पढ़ें- PCB चैयरमैन पद पर बने रह सकते हैं एहसान मनी

इसके साथ ही एंडरसन कोहली को टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक सात बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए. कोहली को हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ने भी सात बार आउट किया है. इन दो गेंदबाजों के अलावा कोहली टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड, मोइन अली, बेन स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के हाथों पांच-पांच बार आउट हो चुके हैं. भारत ने तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. लेकिन उसकी शुरूआत काफी निराशाजनक रही है और उसने अपने तीन विकेट 21 रन पर गंवा दिए हैं.

जयपुर. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली तीसरी बार इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने के लिए गए हैं. अपने तीसरे दौरे पर विराट कोहली खराब फार्म में हैं. ऐसा ही कुछ साल 2014 में भी देखने को मिला था, लेकिन 2018 के दौरे पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि, विराट कोहली काफी समय से खराब फार्म से जूझ रहे हैं. इस पर राजस्थान के क्रिकेट प्रेमियों ने विराट कोहली से पूछा है कि 'रन कब बनाओगे विराट कोहली?'.

पढ़ें- MS धोनी को झटका! 100 करोड़ रुपए का दावा ठोकने वाला मुकदमा स्थगित, मामला जान लीजिए...

बता दें, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने मौजूदा कप्तान विराट कोहली को खराब फॉर्म से उबरने के लिए पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से मदद लेने के लिए कहा है. गावस्कर ने कहा, कोहली को तुरंत सचिन को फोन कर पूछना चाहिए कि मैं क्या करूं. कोहली ऐसा कर सकते हैं, जैसा सचिन ने सिडनी में किया था. उन्हें खुद से कहना चाहिए कि वह कवर ड्राइव नहीं खेलेंगे. कोहली यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में महज सात रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बने. टेस्ट क्रिकेट में यह सातवीं बार है, जब एंडरसन ने कोहली को आउट किया है.

सचिन ने साल 2003-04 की ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान सिडनी में हुए चौथे टेस्ट के दौरान संयम से खेला था. उन्होंने उस वक्त 436 गेंदें खेली, लेकिन इस दौरान कवर ड्राइव नहीं खेला.

वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली को यहां हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आउट किया. इसके साथ ही एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में सातवीं बार भारतीय कप्तान का शिकार किया है. कोहली और एंडरसन के बीच लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान नोंक-झोंक हुई थी और इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था. एंडरसन ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में कोहली को विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों कैच कराया और उनकी पारी महज सात रन पर रोक दी.

पढ़ें- PCB चैयरमैन पद पर बने रह सकते हैं एहसान मनी

इसके साथ ही एंडरसन कोहली को टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक सात बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए. कोहली को हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ने भी सात बार आउट किया है. इन दो गेंदबाजों के अलावा कोहली टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड, मोइन अली, बेन स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के हाथों पांच-पांच बार आउट हो चुके हैं. भारत ने तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. लेकिन उसकी शुरूआत काफी निराशाजनक रही है और उसने अपने तीन विकेट 21 रन पर गंवा दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.