जयपुर. लॉकडाउन के दौरान मौके का फायदा उठाकर शराब माफिया अवैध रूप से शराब का कारोबार करने में लगे हुए हैं. लॉकडाउन के चलते मौके का फायदा उठाकर ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में शराब तस्कर अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे हैं.
राजधानी की सांगानेर सदर थाना पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान अवैध देसी हथकड़ शराब बेचते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 110 लीटर देसी हथकड़ शराब भी जब्त की है.
डीसीपी साउथ योगेश दाधीच के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन और धारा 144 की सख्ती से पालना करवाई जा रही है. इस दौरान अवैध गतिविधियों पर भी निगरानी रखी जा रही है.
पढ़ें- मजबूरी इसी का नाम है...खेत में बिखरे दानों को चुनकर बुझा रहे पेट की आग
अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. एडीसीपी साउथ अवनीश कुमार और एसीपी केके अवस्थी के निर्देशन में सांगानेर सदर थाना अधिकारी हरिपाल सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया.
पुलिस की स्पेशल टीम ने अवैध शराब की गतिविधियों का संचालन करने वाले अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई के लिए इलाके में निगरानी रखी. सांगानेर सदर थाना इलाके और सीतापुरा रीको एरिया में करीब एक दर्जन अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गई, जिसमें जेइसीसी तिराहे के पास शराब बेचने की फिराक में घूम रहे शंकरलाल सांसी को पकड़ कर पूछताछ की गई.
पढ़ें: अजमेरः भरपूर मात्रा में खाना मिलने के बाद भी पुलिस की नाक में दम, तीन गिरफ्तार
आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 25 लीटर देशी हथकड़ शराब बरामद की गई. आरोपी भगवान सिंह के कब्जे से 25 लीटर देशी हथकड़ शराब और आरोपी मिथुन सांसी के कब्जे से 40 लीटर अवैध देसी हथकड़ शराब जब्त की गई है.
पढ़ेंः करौली के लेखराज कोरोना वॉरियर बन दिल्ली में दे रहे अपनी सेवा
वहीं एक आरोपी 20 लीटर अवैध देसी हथकढ़ शराब को मौके पर ही छोड़कर भागने में कामयाब हो गया. पुलिस ने अवैध देशी हथकढ़ शराब बेचने के मामले में भगवान सिंह, मिथुन सांसी और शंकरलाल सांसी को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों से कुल 110 लीटर अवैध देशी हथकड़ शराब बरामद की गई है.
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और फरार आरोपी की भी तलाश की जा रही है. फिलहाल सांगानेर सदर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.