जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आधुनिक डिजिटल म्यूजियम (Modern Digital Museum in Rajasthan Legislative Assembly) की दिशा में तेज गति से काम शुरू हो गया है. शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने म्यूजियम को लेकर चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक ली. विधानसभा परिसर में हुई इस बैठक में सीपी जोशी ने इस मामले में गठित निर्माण कार्य प्रगति और अन्य विषयों से जुड़ी हाई पावर कमेटी के सदस्यों से चर्चा (CP Joshi Meeting On Digital Museum) की और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
राजस्थान के ऐतिहासिक विकास की तस्वीर : बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा में बनने वाले संग्रहालय में राजस्थान के ऐतिहासिक विकास की तस्वीर दिखाई देगी. उन्होंने बताया कि संग्रहालय में लोग हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में जानकारी सुन सकेंगे. राजस्थान के 70 साल की उपलब्धियों का लेखा-जोखा होगा, साथ ही सदन की व्यवस्थाएं भी दिखाई देगी. उन्होंने कहा कि म्यूजियम में जानकारियां, ग्राफिक्स, फोटोग्राफ्स, स्कल्पचर्स सहित ऑडियो वीडियो के माध्यम से प्रेजेंटेशन भी दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- जयपुरः राजस्थान विधानसभा में डिजिटल म्यूजियम के कार्य का शुभारंभ
विधानसभा अध्यक्ष के अनुसार राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों का विकास और आधारभूत संरचना के साथ राजस्थान की गौरव गाथा को रोचक तरीके से म्यूजियम में दिखाया जाएगा. इसमें राजपूताना के लोक आंदोलन, विधानमंडल का विकास, राजस्थान के निर्वाचन क्षेत्र सहित राजस्थान की स्थापत्य सांस्कृतिक धरोहर का प्रस्तुतीकरण होगा.