जयपुर. राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने विपक्ष के नेताओं से फोन वापस लेने को कहा है. दरअसल, 23 फरवरी को बजट पेश करने के दिन राजस्थान विधानसभा में सभी विधायकों को बजट किट के साथ आईफोन-13 दिया गया था, लेकिन भाजपा विधायक दल की बैठक में आईफोन-13 वापस लौटाने का फैसला लिया गया. इस फैसले के बाद पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने सभी विधायकों को आईफोन वापस लौटाने का फरमान जारी किया था. जबकि फोन वापस लौटाने का फैसला विधानसभा अध्यक्ष को नागवार गुजरा. उन्होंने आज सदन की कार्यवाही के आखिरी दिन (CP Joshi Big Statement) सभी प्रतिपक्ष के सदस्यों को निर्देश दिए कि जो फोन उन्होंने वापस लौटाए उन्हें पुनः प्राप्त कर लें. यह सदन की चेयर से उनका निर्देश है.
दुस्साहस कर रहा हूं : विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि विधानसभा में जो फोन दिए गए हैं, उसका उद्देश्य यही है कि विधानसभा की सभी कार्यवाही (Paperless Process in Rajasthan Assembly) इस फोन के जरिए व्यक्तिगत रूप से आप लोगों तक पहुंचाई जाए. इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सभी सदन के साथियों को बजट किट के साथ फोन उपलब्ध कराया गया था. लेकिन कुछ विपक्ष के साथियों ने इसे वापस लौटा दिया. मुझे पता है कि मैं दुस्साहस कर रहा हूं, लेकिन मैं दुस्साहस के साथ आपको निर्देशित करता हूं कि इन फोन को पुनः प्राप्त कर लें.
निवेदन मानें यह जरूरी नहीं, इसलिए निर्देशित करता हूं : विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि वैसे तो मैं आपसे (Rajasthan Vidhan Sabha Speaker on Opposition) निवेदन कर सकता हूं, लेकिन यह जरूरी नहीं कि आप मेरे निवेदन को मानें. इसलिए मुझे मजबूरन आपको यह फोन पुनः वापस लेने के लिए निर्देशित करना पड़ रहा है. सीपी जोशी ने कहा कि सदन की चेयर आप सभी विपक्ष के साथियों को या जिन्होंने भी फोन वापस लौटाया उन्हें निर्देश देती है कि वह लौटाए गए फोन को पुनः प्राप्त कर लें.
पेपरलेस के लिए लिया गया है यह फैसला : विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पेपरलेस प्रक्रिया हो इसके लिए इस बार बजट की कॉपी भी डिजिटल रूप में आपको उपलब्ध कराई गई है और फोन उपलब्ध कराने के पीछे भी यही मंशा है कि जो भी कुछ सदन में हो रहा है वह सब चीजें आपके पास डिजिटल माध्यम से उपलब्ध हो. सदन की कार्यवाही को पेपरलेस करने की दिशा में यह कदम उठाए जा रहे हैं. जिस तरह से बजट के समय अन्य किट जो सदन के सदस्यों को दिया जाता था, उसकी जगह फोन दिया जाए. यह सुझाव भी अध्यक्ष होने के नाते मैंने ही सरकार को दिया था.
पढ़ें : Rajasthan Assembly Today : सदन में शून्यकाल में उठे यह बड़े मामले...
विपक्ष ने वापस लौटाए थे फोन : गहलोत सरकार ने इस बार बजट किट के साथ सभी विधानसभा के सदस्यों को (Discussion on i Phone in Rajasthan Vidhan Sabha) आईफोन-13 भी दिया था, लेकिन विपक्ष ने सरकार के फोन को वापस लौटाने का निर्णय लिया था. इसके बाद सदन में विपक्ष के साथियों ने आईफोन-13 को वापस जमा करवा दिया था.
सदन की कार्यवाही का आज अंतिम दिन : सदन शुरू होने के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि आज सदन की कार्यवाही का आखिरी दिन है. ध्यान आकर्षण प्रस्ताव में सभी सदस्य अपने दिए हुए समय पर (Rajasthan Assembly Proceedings Last Date) अपनी बात रखें. कोशिश करें कि हम 5:00 बजे तक सदन की कार्यवाही को समाप्त कर सकें. उसके बाद पक्ष-विपक्ष के सभी सदस्यों के लिए मुख्यमंत्री की ओर से डिनर कर रखा गया है. इसमें सभी को शामिल होना है.