ETV Bharat / city

महाराष्ट्र और केरल से राजस्थान आने वाले लोगों के लिए कोविड जांच आनिवार्य, जयपुर एयरपोर्ट पर नहीं है सुविधा - राजस्थान में कोविड जांच

राज्य सरकार की ओर से महाराष्ट्र और केरल से राजस्थान आने वाले लोगों के लिए कोविड-19 जांच को अनिवार्य किया गया था, लेकिन इस संबंध में आज 2 दिन बाद भी जयपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी और रेलवे प्रशासन ने किसी भी तरह के निर्देश जारी नहीं किए हैं. साथ ही यात्रियों की किसी तरह की जांच नहीं की जा रही है.

jaipur news, covid test mandatory
महाराष्ट्र और केरल से राजस्थान आने वाले लोगों के लिए कोविड जांच आनिवार्य
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 3:08 PM IST

जयपुर. राज्य सरकार द्वारा महाराष्ट्र और केरल से राजस्थान आने वाले सभी लोगों के लिए कोविड-19 जांच को अनिवार्य किया गया था, लेकिन इस संबंध में आज 2 दिन बाद भी जयपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी और रेलवे प्रशासन द्वारा किसी भी तरह के निर्देश जारी नहीं किए गए हैं. साथ ही किसी भी तरह की जांच यात्रियों की जयपुर एयरपोर्ट पर नहीं की जा रही है.

इस संबंध में प्रशासन द्वारा जयपुर स्थित एयरपोर्ट और रेलवे प्रशासन को भी इस संबंध में निर्देशित किया था, लेकिन इन दोनों ही जगह पर सरकार के इन आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ई जा रही है. बता दें कि महाराष्ट्र और केरल से आने वाले यात्रियों की जांच के निर्देश जयपुर एयरपोर्ट पर नहीं दिए गए हैं. कोरोना वायरस की जांच नेगेटिव होने पर ही राज्य की सीमा में प्रवेश दिए जाने की बात भी कही गई थी. फिर भी एयरपोर्ट पर अभी तक यात्रियों की जांच नहीं की जा रही है.

यह भी पढ़ें- कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण, सरकारी साइट पर निशुल्क और प्राइवेट साइट पर देना होगा शुल्क

एयरपोर्ट निदेशक जयदीप सिंह बल्हारा ने बताया कि रिपोर्ट या यात्रियों के टेस्ट कराने का कार्य राज्य सरकार को करना है. वहीं अभी तक चिकित्सा विभाग की टीम ने यह कार्य शुरू किया है. बल्हारा ने कह कि इसकी पालना भी करवाएंगे. अभी तक 2 दिनों में जयपुर एयरपोर्ट पर लगातार यात्रियों के आने का सिलसिला जारी है, लेकिन फिर भी अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

मुंबई से रोज 6 फ्लाइट हो रही संचालित

जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी की माने, तो उनका कहना है कि अभी सरकार से जानकारी नहीं मिली है. ऐसे में एयरलाइंस कंपनियों को भी कोई आवश्यक दिशा निर्देश नहीं दिए गए हैं. वहीं मुंबई से फ्लाइट आने की बात की जाए, तो मुंबई से जयपुर एयरपोर्ट पर रोजाना 6 से अधिक फ्लाइट का संचालन होता है और 1000 से अधिक यात्रि भी आते हैं. इसके साथ ही केरल से एक ट्रेन पहुंचती है, उसमें भी सैकड़ों की संख्या में यात्री जयपुर आते हैं, लेकिन अभी तक यात्रियों की जांच को लेकर किसी भी तरह के आवश्यक दिशा निर्देश एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा नहीं दिए गए हैं.

जयपुर. राज्य सरकार द्वारा महाराष्ट्र और केरल से राजस्थान आने वाले सभी लोगों के लिए कोविड-19 जांच को अनिवार्य किया गया था, लेकिन इस संबंध में आज 2 दिन बाद भी जयपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी और रेलवे प्रशासन द्वारा किसी भी तरह के निर्देश जारी नहीं किए गए हैं. साथ ही किसी भी तरह की जांच यात्रियों की जयपुर एयरपोर्ट पर नहीं की जा रही है.

इस संबंध में प्रशासन द्वारा जयपुर स्थित एयरपोर्ट और रेलवे प्रशासन को भी इस संबंध में निर्देशित किया था, लेकिन इन दोनों ही जगह पर सरकार के इन आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ई जा रही है. बता दें कि महाराष्ट्र और केरल से आने वाले यात्रियों की जांच के निर्देश जयपुर एयरपोर्ट पर नहीं दिए गए हैं. कोरोना वायरस की जांच नेगेटिव होने पर ही राज्य की सीमा में प्रवेश दिए जाने की बात भी कही गई थी. फिर भी एयरपोर्ट पर अभी तक यात्रियों की जांच नहीं की जा रही है.

यह भी पढ़ें- कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण, सरकारी साइट पर निशुल्क और प्राइवेट साइट पर देना होगा शुल्क

एयरपोर्ट निदेशक जयदीप सिंह बल्हारा ने बताया कि रिपोर्ट या यात्रियों के टेस्ट कराने का कार्य राज्य सरकार को करना है. वहीं अभी तक चिकित्सा विभाग की टीम ने यह कार्य शुरू किया है. बल्हारा ने कह कि इसकी पालना भी करवाएंगे. अभी तक 2 दिनों में जयपुर एयरपोर्ट पर लगातार यात्रियों के आने का सिलसिला जारी है, लेकिन फिर भी अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

मुंबई से रोज 6 फ्लाइट हो रही संचालित

जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी की माने, तो उनका कहना है कि अभी सरकार से जानकारी नहीं मिली है. ऐसे में एयरलाइंस कंपनियों को भी कोई आवश्यक दिशा निर्देश नहीं दिए गए हैं. वहीं मुंबई से फ्लाइट आने की बात की जाए, तो मुंबई से जयपुर एयरपोर्ट पर रोजाना 6 से अधिक फ्लाइट का संचालन होता है और 1000 से अधिक यात्रि भी आते हैं. इसके साथ ही केरल से एक ट्रेन पहुंचती है, उसमें भी सैकड़ों की संख्या में यात्री जयपुर आते हैं, लेकिन अभी तक यात्रियों की जांच को लेकर किसी भी तरह के आवश्यक दिशा निर्देश एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा नहीं दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.