जयपुर. राजस्थान भाजपा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर कोरोना संक्रमित हैं. साथ ही दो अन्य के भी कोरोना संक्रमित होने के बाद अब राजस्थान भाजपा मुख्यालय में आने वाली कार्यकर्ता और नेताओं की आवाजाही सीमित करने सहित कई अन्य कदम उठाए गए हैं. खास तौर पर अब कार्यालय में प्रवेश से पहले हर नेता व कार्यकर्ता की थर्मल स्क्रीनिंग (Thermal Screening at Jaipur BJP Office) की जाएगी. हाथों को सैनिटाइज करने के साथ मुंह पर मास्क लगे होने पर ही उन्हें प्रवेश मिलेगा.
आगामी कार्यक्रम और बैठक स्थगित
प्रदेश भाजपा मुख्यालय में अब आगामी कुछ दिनों तक कोई भी बड़ी बैठक या कार्यक्रम आयोजित नहीं (Rajasthan BJP program postponed) किया जाएगा. पार्टी ने तय किया है अब अति विशिष्ट बैठक भी ऑनलाइन और वर्चुअल तरीके से ही आयोजित की जाएगी. इसके अलावा सभी मोर्चों विभाग और प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को भी इस बात को लेकर सचेत कर दिया गया है कि आगामी कुछ दिनों तक वह वर्चुअल तरीके से ही अपनी बैठक के व कार्यक्रम करें साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान भी रखें.
इस माह नहीं आएंगे जेपी नड्डा
कोरोना संक्रमण के चलते भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का राजस्थान का प्रस्तावित दौरा अब रद्द कर दिया गया है. मतलब अब अजमेर में होने वाले मंडल अध्यक्षों की बैठक व भाजपा के नए जिला कार्यालय भवन के लोकार्पण का कार्यक्रम नहीं होगा. अब यह कार्यक्रम संभवत पांच राज्यों के चुनाव के बाद ही आयोजित हो पाएगा.
भाजयुमो युवा दिवस में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन
भाजपा युवा मोर्चा स्वामी विवेकानंद जयंती को देशभर में युवा दिवस के रूप में मना रहा है. राजस्थान में भाजयुमों इसके तहत आगामी 1 सप्ताह तक सेवा कार्यों से जुड़ा पखवाड़ा चलाएगा. बुधवार को भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने मोर्चा से जुड़े पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ राजस्थान विश्वविद्यालय पहुंचकर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर इसकी शुरुआत की. हालांकि इस दौरान न तो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना (Jaipur BJYM youth day Covid Protocol) हुई हो न सभी पदाधिकारियों ने अपने मुंह पर मास्क लगा रखा था.
कार्यक्रम के दौरान हिमांशु शर्मा ने तो मुंह पर मास्क लगाया लेकिन उनके ही टीम में शामिल महामंत्री नरेंद्र पिलानिया सहित कई पदाधिकारी ऐसे भी थे जिन्होंने मुंह पर मास्क तक लगाना उचित नहीं समझा. कुछ भाजयुमो कार्यकर्ता और नेता ऐसे भी रहे जिन्होंने मुंह पर तो मास्क लगाया लेकिन यह मास्क नाक और मुंह के नीचे ही नजर आ रहा है. इसके बाद भाजपा युवा मोर्चा से जुड़े पदाधिकारी पार्टी मुख्यालय पहुंचे जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन भी लाइव सुना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय युवा महोत्सव के कार्यक्रम का उद्घाटन कर रहे थे, जिसे इन कार्यकर्ताओं ने एलईडी स्क्रीन पर लाइव देखा और सुना.
कार्यक्रम में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा के साथ ही युवा मोर्चा पदाधिकारी नरेंद्र पिलानिया, सुमित अग्रवाल अमित भारद्वाज विपुल शर्मा और जयपुर शहर भाजयुमों अध्यक्ष सुरेंद्र पूर्वंशी प्रदेश सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान हिमांशु शर्मा ने बताया कि अगले 1 सप्ताह भाजयुमो प्रदेश भर में रक्तदान शिविर यूथ मैराथन आदि का आयोजन करेगा और इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल की पालना की जाएगी.