जयपुर. कोविड स्वास्थ्य सहायकों (सीएचए) का धरना शहीद स्मारक पर आज सोमवार को 25वें दिन भी जारी रहा. हालांकि, सीएचए अभ्यर्थियों की ओर से एक दल सरकार से वार्ता करने पहुंचा था, लेकिन अभी तक भी इनकी वार्ता सरकार से नहीं हो सकी है. सीएचए अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानती, तब तक आंदोलन जारी (COVID Health Assistant agitation in Jaipur) रहेगा.
कोविड स्वास्थ्य सहायकों का धरना लगातार जारी है, शहीद स्मारक पर 40 डिग्री टेंपरेचर और तपती गर्मी के बीच अभ्यर्थी डटे हुए हैं. सोमवार को सीएचए संघर्ष समिति की ओर से एक दल वार्ता के लिए सीएमओ पहुंचा, लेकिन सीएम के ओएसडी देवाराम सैनी से मुलाकात नहीं हो पाई. इन अभ्यर्थियों के एक दल को वार्ता के लिए बुलाया गया था और माना जा रहा था कि सोमवार को इनकी मांगों को लेकर सरकार कोई सकारात्मक कदम उठा सकती है. लेकिन वार्ता के लिए पहुंचा दल बैरंग लौट आया. हालांकि, सीएचए अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार जब चाहे उनके साथ वार्ता के लिए तैयार है. लेकिन जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. सीएचए संघर्ष समिति की ओर से इस सोमवार कुछ अभ्यर्थियों ने भूख हड़ताल की.
25 हजार से अधिक सीएचए को हटाया: प्रदेश जब कोविड-19 संक्रमण की चपेट में था तब सरकार की ओर से सीएचए की भर्ती की गई थी, लेकिन कोविड-19 संक्रमण के मामले कम होने के बाद सरकार ने 31 मार्च को इन सभी अभ्यर्थियों को हटा दिया. जिसके बाद बेरोजगार हुए इन अभ्यर्थियों ने शहीद स्मारक पर धरना दे दिया. बीते 25 दिन में कई विधायक और राजनीतिक दलों के नेता इन अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे और धर्मेंद्र राठौड़ से भी इन अभ्यर्थियों की वार्ता हुई थी. लेकिन इसके बावजूद कोई हल नहीं निकल पाया. ऐसे में अब इन अभ्यर्थियों का कहना है कि अब जिला मुख्यालयों पर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा और प्रदर्शन किए जाएंगे. जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानती, तब तक अभ्यर्थी पीछे नहीं हटेंगे.