जयपुर. टोंक रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में बनाए गए कोविड केअर सेंटर की बुधवार से शुरुआत होगी. प्रथम चरण में 768 बैड तैयार किए गए हैं. इनमें 384 महिलाओं के लिए और 384 ही पुरुषों के भर्ती लिए संख्या रखी गई है. आवश्यकतानुसार बेड की संख्या को बढ़ाया भी जाएगा. वहीं बुधवार को 50 ऑक्सीजन युक्त बेड के लिए एडमिशन किए जाएंगे. इसके लिए जेडीए प्रशासन की ओर से हेल्प डेस्क और कंट्रोल रूम नंबर को भी सार्वजनिक किया गया है. वहीं सेंटर पर एडमिशन के लिए पैरामीटर्स भी डिसाइड किए गए हैं.
पढ़ें: दीगोद SDM की अपील कर गई काम, 27 ऑक्सीजन सिलेंडर लोगों ने एकत्रित कर सौंपा
राजस्थान सरकार के निर्देश पर जेडीए, जिला प्रशासन, नगर निगम ग्रेटर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग और राधा स्वामी सत्संग व्यास द्वारा संयुक्त रुप से टोंक रोड पर राधा स्वामी सत्संग भवन में कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया है. 28 अप्रैल से कोविड पॉजिटिव मरीजों का उपचार शुरू किया जाएगा. जेडीसी गौरव गोयल के अनुसार कोविड केअर सेंटर का काम पूरा कर लिया गया है.ऑक्सीजन कंसेनट्रेटर का इंस्टॉलेशन कर परीक्षण कर लिया गया है.
सेंटर में बुधवार से एडमिशन शुरू किए जाएंगे. सभी 768 बेड का चार्ज चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को संभला दिया गया है. शुरुआत में 50 ऑक्सीजन युक्त बेड के लिए एडमिशन किए जाएंगे. जैसे-जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर कंसेनट्रेटर उपलब्ध होते जाएंगे, एडमिशन किए जाते रहेंगे. कोविड मरीज और उनके परिजन हेल्पडेस्क नंबर 7023557768 और कंट्रोल रूम नंबर 7568652770 पर कॉल कर पूरी कन्फर्मेशन के बाद ही सेंटर पर आना सुनिश्चित करें.
पढ़ें: जयपुर: बीलवा में बन रहे कोविड केयर सेंटर में विप्र सेना देगी 500 बेड का सहयोग
सेंटर पर एडमिशन 3 पैरामीटर्स के आधार पर लिए जाएंगे :
- आरटी पीसीआर पॉजिटिव हो या नेगेटिव हो दोनों परिस्थितियों में
- ऑक्सीजन लेवल 88 से 93 हो
- एचआरसीटी (सीटी स्कोर) 13 से कम हो
वहीं राधा स्वामी सत्संग भवन के गेट नंबर 4 पर स्थापित ओपीडी को मंगलवार से शुरू कर दिया गया है जिसमें 50 लोगों ने डॉक्टर्स की टीम से परामर्श भी लिया. आदर्श नगर विधायक रफीक खान, बगरू विधायक गंगा देवी और मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ ने भी कोविड केअर सेंटर का जायजा लेते हुए व्यवस्थाओं को देखकर खुशी जाहिर की.