जयपुर. कोरोना काल में लगाए गए कोविड सहायकों को हटाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. चिकित्सा मंत्री के बयान से भड़के कोविड सहायकों (covid assistants angry on health minister statement) ने अब दिल्ली कूच का ऐलान कर दिया है. कोविड सहायकों का आरोप है कि चिकित्सा मंत्री ने कहा है कि कोरोना खत्म तो कोविड सहायकों के पद भी खत्म. इससे साफ हो गया कि सरकार पिछले 20 दिनों से सिर्फ गुमराह कर रही थी. अब कोविड सहायक दिल्ली में सोनिया गांधी के बंगले के बाहर धरना देकर (covid assistants announced protest on sonia gandhi house) आवाज बुलंद करेंगे. कोविड सहायक ने चेतावनी दी है कि आज रात वे जयपुर से रवाना होंगे और शुक्रवार से दिल्ली में धरना देंगे.
21 दिन से शाहिद स्मारक पर चल रहा धरना
CHA रवि चावला ने कहा कि पिछले 21 दिन से जयपुर में शहीद स्मारक पर कोविड स्वास्थ्य सहायकों का धरना जारी है. सरकार की ओर से लगातार यह आश्वासन दिया जा रहा है कि सरकार हमारी मांगों को लेकर सकारात्मक कदम उठाने को लेकर विचार कर रही है. इतना ही नहीं कोविड सहायकों से मिलने पक्ष और विपक्ष के तमाम नेता आए और आश्वासन भी दिया. हमें उम्मीद थी कि सरकार हमारे पक्ष में कुछ सकारात्मक फैसला करेगी लेकिन जिस तरह से चिकित्सा मंत्री ने बयान दिया है कि कोविड खत्म तो कोविड सहायकों के पद भी खत्म. इससे साफ है कि सरकार की मंशा कोविड सहायकों के पक्ष में निर्णय करने की नहीं है.
पढ़ें. कोविड सहायकों के समर्थन में आए हरीश चौधरी, कहा- मांग जायज...संघर्ष है, लेकिन न्याय मिलेगा
दिल्ली कूच की तैयारी
रवि चावला ने बताया कि 20 दिन पहले पूर्व राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने उनकी मांगों के समाधान के लिए 48 घंटे का समय मांगा था, जो पूरा हो गया है. इसी बीच चिकित्सा मंत्री ने बयान दिया है कि अब कोरोना खत्म हो गया है तो कोविड सहायक के पद की आवश्यकता भी खत्म हो गई है. ऐसे में अब स्वास्थ्य सहायकों को प्रदेश की गहलोत सरकार पर भरोसा नहीं रहा. इस लिए दिल्ली कूच की तैयारी की जा रही है.
सरकार रोजगार दे तो परिवार का पेट पालें
कोविड सहायक रवि चावला ने बताया कि प्रदेश की गहलोत सरकार ने जब कोरोना संक्रमण का वक्त आया तो हमें कोविड सहायकों की नौकरी पर रख लिया, लेकिन जब कोरोना संक्रमण खत्म हो गया तो हमें निकाल दिया जा रहा है. सरकार ने एक पल के लिए भी यह नहीं सोचा कि प्रदेश के 28000 कोविड सहायकों ने अपनी जान जोखिम में डालकर महामारी के वक्त काम किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से हमारी मांग है कि वह उनके रोजगार के बारे में सोचें ताकि परिवार का पेट पाल सकें.
कोविड स्वास्थ्य सहायकों की सरकार से मांग
कोविड-19 की दूसरी लहर में स्वास्थ्य के क्षेत्र में राजस्थान सरकार की ओर से कोविड के कार्य के लिए कोविड स्वास्थ्य सहायक लिए गए थे जिनकी योग्यता जीएनएम और बीएससी नर्सिंग है. अभी 31 एएनएम मार्च 2022 को हमारी सेवाएं निरस्त कर दी गई थी, तब से इनकी ये मांगें है कि स्वास्थ्य सहायकों की भर्ती नर्स ग्रेड योग्यता अनुसार हुई थीं तो स्वास्थ्य सहायकों को उनकी योग्यता अनुसार मूल वर्ग में शामिल करते हुए संविदा कैडर 2022 में शामिल किया जाए. CHA की सेवाएं 1-4-2022 से नियमित मानी जाएं. इसके साथ कोविड स्वास्थ्य सहायकों को योग्यता अनुसार सम्मानजनक वेतन दिया जाना चाहिए.