जयपुर. राजधानी जयपुर में 21 साइट्स पर 16 जनवरी से कोविड-19 वैक्सीनेशन शुरू होगा. इसे लेकर जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने तैयारियों को लेकर बैठक भी ली. बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए. सहायक कलेक्टर और अतिरिक्त जिला कलेक्टर इनसाइड का निरीक्षण भी करेंगे.
जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में कलेक्टर केबिन में यह बैठक हुई. बैठक में सहायक जिला कलेक्टर से अतिरिक्त जिला कलेक्टर स्तर के अधिकारियों को वैक्सीनेशन साइट्स के निरीक्षण के निर्देश भी दिए गए. अधिकारी 16 जनवरी से वैक्सीनेशन के प्रथम चरण की समाप्ति तक वैक्सीनेशन स्थलों का समग्र प्रबंधन एवं पर्यवेक्षण का भी कार्य करेंगे. प्रतिदिन शाम को वैक्सीनेशन की रिपोर्ट जिला कलेक्टर को देने के भी निर्देश दिए जाएंगे. वैक्सीनेशन सेंटर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के साथ साइट्स का निरीक्षण करेंगे.
जयपुर की 21 वैक्सीनेशन साइट्स...
- सवाई मानसिंह अस्पताल
- सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज
- एस आर गोयल सेठी कॉलोनी अस्पताल
- जेकेलोन अस्पताल
- एसडीएम एच अस्पताल
- जयपुर अस्पताल (लाल कोठी)
- बीडीएम अस्पताल, कोटपूतली
- जनाना अस्पताल, जयपुर
- महिला चिकित्सालय, जयपुर
- गणगौरी अस्पताल
- मनिपाल अस्पताल, जयपुर
- हरीबक्ष कांवटिया अस्पताल
- ईएसआई अस्पताल
- मेट्रोमास अस्पताल
- ईएचसीसी अस्पताल
- फोर्टिस अस्पताल
- नारायणा अस्पताल
- महात्मा गांधी अस्पताल
- आरयूएचएस अस्पताल, प्रताप नगर
- जयपुरिया अस्पताल
- जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी