जयपुर. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर घातक नहीं रही, जिसकी वजह से लोगों ने लापरवाही बरतना (Death Due to Corona in Jaipur) शुरू कर दिया. सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क घूमना और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करना अब चौथी लहर को न्योता दे रहा है.
कोरोना संक्रमण के ताजे आंकड़े इसकी गवाही भी दे रहे हैं. अकेले राजधानी जयपुर में 347 एक्टिव केस हैं और हर दिन (Corona Active Cases in Rajasthan) ये तादाद बढ़ती जा रही है. बुधवार को यहां 48 पॉजिटिव मरीज और सामने आए हैं. वहीं, एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है, जबकि प्रदेश की बात की जाए तो 63 पॉजिटिव मरीज मिले.
राज्य में जयपुर के बाद (Jaipur Becoming Hotspot Center) धौलपुर में सबसे ज्यादा 47 एक्टिव केस हैं और यहां बुधवार को भी 7 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. हालांकि, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अभी भी काबू में ही है, लेकिन जरूरत है सावधानी बरतने की, ताकि संक्रमण की चैन को तोड़कर चौथी लहर को आने से पहले ही रोका जा सके.