जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर कोरोना के मामले (corona cases increase in rajasthan) बढ़ना शुरू हो गए हैं. राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. स्कूलों में भी कोरोना का प्रकोप देखने को मिल रहा है. बढ़ते कोरोना के मामलों ने आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में लोगों ने सरकार से सैंपलिंग बढ़ाने और कोरोना गाइडलाइन में सख्ती करने की मांग की है.
उद्यमी असित वाजपेयी ने कहा कि कोरोना की पहली लहर (corona first wave) में लोगों ने सावधानियां बरती लेकिन कोरोना की दूसरी लहर (corona second wave) में लोग लापरवाह हो गए, जिसका खामियाजा भी लोगों को उठाना पड़ा. कोरोना से बड़ी संख्या में लोगों की मौतें भी हुई लेकिन, फिर भी लोग वही गलती फिर दोहरा रहे हैं. सराकर की ओर से कोरोना गाइडलाइन में दी गई छूट का लोग फायदा उठा रहे हैं. शादियों, सार्वजनिक कार्यक्रमों में लोगों की भारी भीड़ जमा हो रही है. जो की आने वाले समय में खतरे की बात है.
पढ़ें. दुबई जाने वाले 40 यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट फर्जी
साउथ अफ्रीका में कोरोना का नया वेरिएंट (new variant of corona in south africa) सामने आया है. यह वेरिएंट चार गुना तेजी के साथ फैलने की क्षमता रखता है. इसके लिए हमें सावधानी बरतना शुरू करना होगा. उद्यमी असित वाजपेयी ने राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) से कोरोना सैंपलिंग बढ़ाने की अपील करते हुए लापरवाह लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही कहा कि सख्ती से ही कोविड-19 की तीसरी लहर से बचा जा सकता है.
फोर्टी महिला विंग की सचिव डॉ. सुनीता वालिया ने कहा कि पिछले 3 महीनों में प्रदेशभर में कई राजनीतिक और सार्वजनिक कार्यक्रमों हुए. लोगों ने वहां बिल्कुल भी सावधानी नहीं बरती, जिसका परिणाम वर्तमान समय में देखने को मिला रहा है. वहीं सरकार ने भी बीते कुछ महीनों में कोरोना की टेस्टिंग कम कर दी. इसके कारण संक्रमण का खतरा और ज्यादा बढ़ गया है.
वहीं मौसम में परिवर्तन होने के कारण भी कई लोग बीमार हो रहे हैं लेकिन उसकी कोई जांच नहीं हो रही है. ऐसे में समझ पाना मुश्किल है कि लोगों को वायरल है या कोरोना. पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार बढ़तरी हो रही है. स्कूल के बच्चे भी पॉजिटिव आ रहे हैं, जो की बड़ी चिंता का विषय है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार को सैंपलिंग बढ़ानी चाहिए. जिससे स्पष्ट हो सके की लोगों को कोरोना हुआ है या वायरल.
पढ़ें. कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रॉन की खोज कैसे हुई, अब तक उपलब्ध जानकारी
सुनीता वालिया ने कहा कि साउथ अफ्रीका सहित कई देशों में कोरोना के नए स्ट्रेन सामने आ रहे हैं. नया वेरिएंट महज तीन दिनों में लोगों के लंग्स पर डायरेक्ट अटैक कर रहा है. जो की भविष्य के लिए बड़ी चिंता का विषय है. ऐसे में सरकार को कोरोना गाइडलाइन में सख्ती करनी चाहिए. जिससे की नया स्ट्रेन हमारे देश और प्रदेश में नहीं फैल सके. इसको लेकर सरकार को अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए और साथ ही सैंपलिंग को भी बढ़ा देना चाहिए.
मॉडल लीना शर्मा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से हम काफी रिलैक्स फील कर रहे थे. लेकिन जब से कोरोना के नए वेरिएंट के बारे में सुना है तब से चिंता और बढ़ गई है. पूर्व में लोग सतर्कता बरत रहे थे. लेकिन जैसे ही सरकार ने कोरोना गाइडलान में छूट दी, उसके बाद से ही लोग फिर से लापरवाही बरतने लगे हैं. लोग बिना मास्क बाजारों में घूम रहे हैं. साथ ही लोगों ने सैनिटाइजर का उपयोग भी बंद कर दिया है.
ऐसे में सरकार ने फिर से स्कूल खोल दिए. इसके कारण स्कूल के बच्चे भी कोरोना की चपेट में आ गए. बच्चों का कोरोना संक्रमित होना बड़ी चिंता का विषय है. लीना शर्मा ने सरकार से सख्ती बरतने की अपील करते हुए सैंपलिंग बढ़ाने की मांग की है. वर्तमान समय में प्रदेश के अंदर सैंपलिंग काफी कम हो रही है. इसके कारण संक्रमण का खतरा और अधिक बढ़ता जा रहा है.
उन्होंने कहा कि तीसरी लहर के लिए हम लोगों को अभी से सावधानी बरतने की जरूरत है. साथ ही स्कूलों में ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन क्लासेज चलाई जानी चाहिए. सरकार को निजी और सरकारी स्कूलों को इसे लेकर पाबंद करना चाहिए और बच्चों की वैक्सीन भी सरकार को लानी चाहिए.