जयपुर. विश्व मानसिकता दिवस के मौके पर जयपुर में देश की पहली सरकारी मानसिक स्वास्थ्य टोल फ्री 'मन संवाद' (18001800018) हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की गई है. जहां कोरोना वायरस मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर ये हेल्पलाइन नंबर काम करेगी और इस हेल्पलाइन का शुभारंभ प्रदेश के चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने किया.
इस मौके पर मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि हेल्पलाइन के जरिए निःशुल्क टेली काउंसलिंग की सुविधा मानसिक रोगियों को प्रदान की जाएगी. इसके तहत कोविड-19 के दौरान प्रदेश भर में संचालित सभी कोविड-19 सेंटर्स पर मेंटल हेल्थ प्रोफेशनल्स नियुक्त किए जाएंगे और जरूरत पड़ने पर इन मेंटल हेल्थ प्रोफेशनल्स की ओर से उपचार उपलब्ध करवाया जाएगा.
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि राज्य के सभी 33 जिलों में ओपीडी आईपीडी और कैंप के जरिए दूरदराज के क्षेत्रों तक मानसिक स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है और कोरोना महामारी के दौरान अकेलापन रोजगार संकट है. चिंता और मानसिक तनाव के चलते न्यूरोसाइकाइट्रिक की दर में बढ़ोतरी भी हुई है, लेकिन सरकार मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम कर प्रभावित लोगों को विश्व हेल्पलाइन के जरिए इलाज उपलब्ध करवाएगी.
पढ़ें- कालवाड़: अस्थाई टोल प्लाजा पर मारपीट का वीडियो वायरल, तीन टोल कर्मी घायल
पोस्टर का विमोचन
इस दौरान चिकित्सा के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने अपने आवास पर जागरूकता पोस्टर का विमोचन भी किया. गौरतलब है कि इस साल विश्व मानसिक दिवस की थीम मानसिक सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करना और सबको इलाज उपलब्ध कराना है. इस दौरान चिकित्सा मंत्री ने मेमोरी के रेट का शुभारंभ किया. इस तकनीक के जरिए सभी उम्र के मरीजों की याददाश्त संबंधी बीमारियों का इलाज किया जाएगा.